छत्तीसगढ़: अचानक दस कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप…सूरजपुर, बलरामपुर और कोरबा से लगने वाले सीमाओं को किया गया सील…कई जिलों में टोटल लॉकडाउन के निर्देश…

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले से मंगलवार देर शाम अचानक एक-एक कर दस कोरोना संक्रमित मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने से प्रदेश में एक बार फिर हड़कंप मच गया है।
अचानक बढ़े कोरोना पॉजिटिव मरीजों के चलते प्रशासन द्वारा सूरजपुर, बलरामपुर और कोरबा से लगने वाले सीमाओं को सील करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
वहीं प्रदेश के कई जिलों में टोटल लॉकडाउन करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी प्रकार बिना अनुमति के जिले में प्रवेश करने पर रोक लगाई गई है।
छत्तीसगढ़ में कोरबा जिला को छोड़कर लगभग सभी जिले ग्रीन जोन में शामिल थे। रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव जैसे जिले आरेंज जोन में शामिल हैं लेकिन कई सप्ताह से यहां भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं आये थे।
छत्तीसगढ़ में कोरोना एकाएक रिकार्ड मरीज बढ़े। इस क्रम में पुलिस वाला भी पॉजिटिव पाया गया। छत्तीसगढ़ में यह पहला मामला है कि कोई पुलिस वाला कोरोना संक्रमित पाया गया है। पुलिस वाले की ड्यूटी आईसोलेशन सेंटर में लगी थी।
मंगलवार देर शाम इसकी पुष्टि बिलासपुर रेंज के आईजी दिपांशु काबरा ने दी।
विशेष बात यह है कि कोरोना पाजीटिव मरीजों में लगभग सभी छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी नहीं है। वे महाराष्ट्र से पैदल चलकर झारखंड और उत्तरप्रदेश राज्य स्थित अपने मूल निवास जा रहे थे।