छत्तीसगढ़

स्कूलों में लगेगी शिक्षकों की तस्वीर… यदि फर्जी शिक्षक मिले तो उनके खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई…

प्रदेश के दूरस्थ अंचल के स्कूलों में मूल शिक्षकों के स्थान पर दूसरे शिक्षकों के पढ़ाने की जानकारी को स्कूल शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया है। अब ऐसे सभी स्कूलों में मूल शिक्षकों की तस्वीर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। यह भी कहा गया है कि यदि फर्जी शिक्षक मिले तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

स्कूल शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा के प्रबंध संचालक नरेन्द्र दुग्गा ने डीईओ को 10 दिनों के भीतर कार्यवाही करने का अल्टीमेटम दिया है। साथ ही प्रॉक्सी अथवा एवजी शिक्षकों की जानकारी प्राप्त होने पर संकुल समन्वयकों से तत्काल इसकी शिकायत बीईओ को देकर एक्शन लेने कहा गया है।

एवजी या प्रॉक्सी शिक्षकों की समस्या के निराकरण के लिए दस दिनों के भीतर सभी शालाओं में कार्यरत सरकारी शिक्षकों के फोटो और उनके नाम सहित विवरण बाहरी दीवार पर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए हैं। सरकारी शिक्षकों के दस्तावेजों का कार्यालय में वेरिफिकेशन कर प्रमाणीकरण करने भी कहा गया है। शाला प्रबंधन समिति व सभी शिक्षकों का परिचय भी पालकों व विद्यार्थियों को देने कहा गया है। उनके समक्ष ही शाला गुणवत्ता सुधार का शिक्षक लक्ष्य तयकर प्रस्तुतीकरण देंगे।

Back to top button
close