
बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा अंगूठे में चोट के चलते वनडे सीरीज से बाहर हैं. अब उनके टेस्ट सीरीज से बाहर होने का भी खतरा मंडरा रहा है. मगर इसी बीच भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका लगा है. ये दूसरा झटका तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की ओर से लगा है.
दरअसल, 32 साल के अनुभवी तेज गेंदबाज शमी चोट की वजह से पहले ही वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं. उनको यह चोट दाएं कंधे पर लगी थी. उनकी जगह उमरान मलिक को भी टीम में शामिल कर लिया गया था. मगर अब खबर आ रही है कि शमी टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं.
NCA से शमी को लेकर अच्छी रिपोर्ट्स नहीं आ रहीं
क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि शमी की कंधे की चोट अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है. ऐसे में वह टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं. शमी रिकवरी और रिहैब के लिए इस वक्त बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में हैं. बताया गया है कि एनसीए से शमी को लेकर जो रिपोर्ट्स आ रही हैं, वह ठीक नहीं हैं. एनसीए स्टाफ अब उनके ठीक होने और रिहैब का रोडमैप तैयार करेगा.
शमी ने अस्पताल से अपनी फोटोज शेयर की थीं
हाल ही में मोहम्मद शमी की अस्पताल से कुछ फोटोज सामने आई थीं. इसमें शमी अपना इलाज कराते दिख रही हैं. यह फोटो खुद शमी ने ही सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. शमी ने पोस्ट में लिखा, ‘चोट, सामान्य तौर पर आपको हर पल एप्रिशिएट करना सिखाती है. मुझे करियर में कई चोटें मिली हैं. यह आपको एक दृष्टिकोण देती हैं.’
शमी ने आखिरी बार अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी20 वर्ल्ड कप खेला था. इसके बाद जब शमी लौटे, तो प्रैक्टिस सेशन के दौरान ही उन्हें चोट लग गई थी. इस चोट के कारण ही उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया.
टेस्ट सीरीज के लिए भारत और बांग्लादेश स्क्वॉड
बांग्लादेश टीम (पहले मैच के लिए): महमूदुल हसन जॉय, नजमुल हसन शांटो, मोमिनुल हक, यासिर अली चौधरी, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नुरूल हसन, मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, इबादत हुसैन, शोरीफुल इस्लाम, जाकिर हसन, रेजाऊर रहमान राजा और अनामुल हक बिजॉय.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.