‘दीदी, मेरी गाड़ी टकराई भी नहीं है…’ चलती स्कूटी फिसली तो गिरे युवक-युवती, पीछे आ रहे बाइक सवार पर भड़के

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये किसी को पता नहीं होता. एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर शेयर किया जा रहा है. वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक युवक सड़क पर तेजी से स्कूटी चला रहा है और युवती पीछे बैठी हुई है.
अचानक स्कूटी से युवक-युवती दोनों सड़क पर धड़ाम से गिर जाते हैं. यह वीडियो पीछे से बाइक पर सवार एक युवक रिकॉर्ड कर रहा था. दरअसल, वह बॉडी कैम लगाए हुए था. सड़क पर गिरने के बाद युवती ने सीधे बाइक पर पीछे से आ रहे युवक पर धक्का मारने का आरोप लगा दिया. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का है.
युवती गुस्से में उठती है और पीछे बाइक से आ रहे युवक को कहती है कि तुम्हें दिख नहीं रहा था. युवक लड़की से कहता है कि दीदी बाइक नहीं टकरायी है, जिसपर युवती कहती है कि बिना टकराए हमलोग रास्ते में गिर गए. यहां देखिए Video:-
इस पर बाइक सवार युवक कहता है कि वो चाहे तो पूरी घटना का वीडियो दिखा सकता है. हालांकि वीडियो में भी साफ तौर पर दिख रहा है कि स्कूटी चला रहा युवक और उसपर बैठी युवती बिना किसी टक्कर के सड़क पर गिरते हैं.