Agneepath: 13 राज्यों में संग्राम-1 मौत, आज बिहार बंद का ऐलान, रक्षा मंत्री की अहम बैठक

सेना भर्ती से जुड़ी ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ देशभर में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. हिंसा की आंच यूपी, बिहार, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड, राजस्थान समेत 13 राज्यों में पहुंच चुकी है. सबसे ज्यादा बवाल बिहार और उसके बाद उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है.
बिहार के 12 जिलों में 48 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. हरियाणा के एक जिले में मोबाइल इंटरनेट के साथ-साथ एसएमएस सेवा भी 24 घंटे के लिए बंद कर दी गई है.
फिलहाल हिंसा की ये आग कम होती नजर नहीं आ रही है. बिहार में कई छात्र संगठनों ने आज प्रदेशव्यापी बंद बुलाया है. जिसका राष्ट्रीय जनता दल (RJD), हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने समर्थन किया है.
इस बीच आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक महत्वपूर्ण बैठक करने वाले हैं. इस बैठक के एजेंडे में अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध को भी शामिल किया जा सकता है.
UP में सबसे ज्यादा 260 गिरफ्तार
बिहार, हरियाणा और तेलंगाना सहित कई राज्यों में प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन सबसे ज्यादा गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश में हुई है. यूपी के 4 जिलों में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ 6 एफआईआर दर्ज की गई हैं. 260 लोगों को गिरफ्तार किया गया है
बिहार: 650 के खिलाफ केस
अग्निपथ योजना के खिलाफ सबसे ज्यादा प्रदर्शन बिहार में ही देखा जा रहा है. शुक्रवार को नालन्दा के इस्लामपुर रेलवे स्टेशन पर मगध एक्सप्रेस की 4 बोगी फूंक दी गईं. आरा में कुल्हड़िया स्टेशन पर ट्रेन को जला दिया गया.
बिहिया रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर से लगभग 3 लाख रु. लूट लिए गए. 650 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 16 उपद्रवियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं, मोतिहारी में 23 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार किए गए हैं. समस्तीपुर और दरभंगा में धारा 144 लागू की गई.