Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

24 जिलाें में 1 से 63 तक एक्टिव केस… सावधानी जरूरी है… 4 जिले काेराेनामुक्त, रायपुर में 5 व प्रदेश में 27 नए मरीज…

प्रदेश में बुधवार को रायपुर में 5 समेत कोरोना के 27 नए केस मिले हैं। कोरबा और दुर्ग में एक-एक मरीज की मौत भी हुई है। कवर्धा, बलरामपुर, नारायणपुर व बीजापुर जिले कोरोनामुक्त हुए हैं, जबकि बेमेतरा, पेंड्रा-मरवाही में एक-एक जबकि रायपुर में 63 मरीजों का इलाज चल रहा है।

प्रदेश में ये संख्या सबसे ज्यादा है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अभी 265 एक्टिव केस है। नवंबर का तीसरा सप्ताह शुरू हो चुका है। तीसरी लहर के खतरे के बीच रायपुर समेत विभिन्न जिलों में इक्का-दुक्का ही सही लेकिन मरीजों का मिलना जारी है। इसी वजह से एक्टिव केस कम नहीं हो रहे हैं। पिछले साल नवंबर की तुलना में फिलहाल प्रदेश में नए केस 1 फीसदी से भी कम मिल रहे हैं। तीसरी लहर की आशंका पूरी तरह खत्म नहीं हुई है।

विशेषज्ञों के अनुसार प्रदेश में एन-440 व डेल्टा वेरिएंट के काफी केस मिले। वायरस में नए म्यूटेशन की पहचान नहीं की गई है। रायपुर में पिछले हफ्ते शनिवार को 16 केस मिले थे इसके बाद केस कम होते गए। स्वास्थ्य विभाग ने सभी सीएमएचओ को टेस्टिंग बढ़ाने को कहा, जिससे लक्षण वालों की जांच की जा सके। इससे बीमारी की पहचान होगी और पॉजिटिव आने वालों का इलाज हो सकेगा।

Back to top button
close