Breaking Newsदेश -विदेशयूथसियासतस्लाइडर

BIG BREAKING : मोदी सरकार का बड़ा कदम… 18 महीने में 10 लाख सरकारी नौकरी देने का ऐलान…

मोदी सरकार बेरोजगारी दूर करने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है। केंद्र की मोदी सरकार ने अगले 18 महीने में 10 लाख सरकारी नौकरी देने का फैसला किया है। सरकार की तरफ से बताया गया है कि वे अगले डेढ साल में 10 लाख भर्तियों के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही है।

प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से मंगलवार की सुबह ट्वीट कर बताया गया कि अगले डेढ़ साल में 10 लाख नौकरी मोदी सरकार देगी। पीएमओ ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों की समीक्षा की और निर्देश दिया है कि मिशन मोड में अगले डेढ़ वर्षों में दस लाख लोगों की भर्ती की जाए।

सरकार के इस ऐलान पर केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकर ने ट्वीट करते हुए इसे आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा मे एक और कदम करार दिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने समय के साथ सरकार को अधिक जिम्मेदार बनाया और सरकार का ध्यान अब लोगों पर केन्द्रित हो गया है।

दरअसल, रोजगार के मुद्दे पर मोदी सरकार को विपक्ष लगातार घेरता रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत अन्य नेता बार-बार रोजगार पर कही गई पीएम मोदी और बीजेपी की बातों को याद दिलाते हैं। खासकर, हर साल दो करोड़ नौकरियों के वादे पर विपक्ष के तमाम दल व नेता मोदी सरकार को घेरते रहे हैं।

केंद्र सरकार के इस ऐलान पर तंज कसते हुए कांग्रेस के सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा- “वादा था 2 करोड़ नौकरी हर साल देने का, 8 साल में देनी थी 16 करोड़ नौकरियां। अब कह रहे हैं साल 2024 तक केवल 10 लाख नौकरी देंगे। 60 लाख पद तो केवल सरकारों में खाली पड़े हैं, 30 लाख पद केंद्रीय सरकार में खाली पड़े हैं। जुमलेबाजी कब तक?”

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471