ट्रेंडिंगवायरल

2000, 500, 200 के बाद अब एक और नया नोट जारी करने की तैयारी में RBI

भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही पूरे देश में 20 रुपये का नया नोट जारी करने जा रहा है। नोटबंदी के बाद यह 7वीं करेंसी होगी जिसको आरबीआई लेकर के आ रहा है। 20 रुपए के नए नोट में कई अतिरिक्त सुरक्षा फीचर होंगे।

नए नोट पर भी ऐतिहासिक इमारत का फोटो लगाया जा सकता है। यह इमारत महाराष्ट्र की अजंता की गुफा हो सकती है। अजंता की गुफा यूनेस्को की ओर से विश्व धरोहर के रूप में घोषित की गई है।



यह नया नोट पुराने के मुकाबले करीब 20 फीसदी छोटा होगा। नोटबंदी के बाद से अब तक केंद्रीय बैंक 10, 50, 100, 200, 500 और 2000 रुपये के नए नोट जारी कर चुका है। यह सभी नोट महात्मा गांधी सीरीज के जारी किए गए थे। इन नोटों का डिजाइन और साइज पहले से चलन में मौजूद नोटों से अलग है।

बीस रुपये का यह नया नोट महात्मा गांधी (नयी) सीरीज में जारी होगा। यह पहले जारी किये गये नोटों से आकार और डिजाइन में अलग होगा। पुरानी सीरीज में जारी नोट पहले की तरह ही चलते रहेंगे। केंद्रीय बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, 31 मार्च 2016 तक 20 रुपये मूल्य के 4.92 अरब नोट चलन में थे। मार्च 2018 में नोटों की संख्या बढक़र करीब 10 अरब हो गयी है।

यह भी देखें : नहीं थम रहा हाथियों का आतंक…खलिहान व बाड़ियों में घुसकर फसलों को पहुंचा रहे नुकसान… 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471