वायरल

2 दो लड़कों और एक लड़की ने कराया सेक्स चेंज, वजह जान हो जाएंगे हैरान

मेरठ के मेडिकल कॉलेज के सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक में चिकित्सा नए मानकों को छू रही है. सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. सुधीर राठी की अगुआई में एक महीने के अंदर दो लड़कों का सेक्स चेंज करके उन्हें लड़की बना दिया गया. दोनों मरीज स्वस्थ हैं. यह कैंपस में अपनी तरह का पहला ऑपरेशन है. उधर, हाल में एक लड़की को भी लड़का बनाने में सफलता मिली है.

डॉ. राठी ने बताया कि इन दोनों लड़कों में पुरुषों वाले एक्सवाई क्रोमोसोम थे. लेकिन लड़की के लक्षणों के साथ बड़े हुए. ऐसे मरीजों के गर्भाशय और अंडाशय दोनों आपस में मिले होते हैं. इनमें पुरुष हार्मोंस टेस्टेस्टेरोन और महिलाओं वाले एस्ट्रोजन समान मात्रा में उत्सर्जित होते हैं. उनके परिवार से मिलकर दोनों को लड़की बनाने की सहमति ली गई.

हार्मोन्स एस्ट्रोजन की खुराक
उन्हें महिलाओं वाले हार्मोन्स एस्ट्रोजन की खुराक दी गई, जिस पर लड़कियों वाले लक्षण बढ़ने लगे. बाद में बड़ी आंत का थोड़ा भाग लेकर उसमें रक्त आपूर्ति जारी रखते हुए इसे नीचे लाया गया. प्लास्टिक सर्जरी के जरिए निजी अंग बनाकर दोनों मरीजों में प्रत्यारोपित कर दिया गया. आंत का भाग होने की वजह से इस अंग में नमी बनी रही.

‘संतान पैदा करने की क्षमता नहीं होती इनमें’
सर्जरी विभाग के डॉक्टर सुधीर राठी ने बताया कि दोनों के क्रोमोसोम भले ही पुरुषों वाले मिलें. लेकिन इनमें लड़कियों के लक्षण ज्यादा थे. ऐसे मरीजों में संतान पैदा करने की क्षमता नहीं होती. पहले उनके परिवार से पहले सहमति ली गई. इसके बाद उच्चीकृत चिकित्सीय पद्धति से सेक्स चेंज करते हुए उन्हें लड़की बनाया गया.

Back to top button
close