छत्तीसगढ़ का युवा होगा भारतीय टीम में : वीरेन्द्र सहवाग

इंडोर स्टेडियम में अ-राइज कार्यक्रम का शुभारंभ किया मुख्यमंत्री ने
रायपुर। स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर राजधानी के इंडोर स्टेडियम में अ-राईज कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग और सीएम डॉ. रमन सिंह मौजूद थे इस अवसर पर 14 युवाओं क सम्मान भी किया गया है, जिन्होंने अपने-अपनेे क्षेत्र में विशेष उपलिब्ध हासिल की है। कार्यक्रम में वीरू नाम से फेमस सहवाग ने युवाओं को सफलता के टिप्स दिए। अ-राइज कार्यक्रम में युवाओं के लिए कैरियर मार्गदर्शन सहित प्लेसमेंट कैंप, एजुकेशन लोन, मुद्रा एवं स्टैंडअप योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम के लिए विशेष तौर पर आए वीरेन्द्र सहवाग ने कहा कि मैं जब खेलता था तो बोलता नहीं था, मेरा बल्ला बोलता था। अब मैं बोलता हूं। अगले 5 सालों में छत्तीसगढ़ से भी भारतीय क्रिकेट टीम में खिलाड़ी होंगे। मुझे यकीन है युवा अपने युवा होने का फायदा उठाएंगे। अ-राइज कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, सांसद रमेश बैस, कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और महापौर प्रमोद दुबे भी मौजूद थे।
इनका हुआ सम्मान
* अर्चना पाण्डेय (डिप्टी कलेक्टर) टॉपर 2016 सीजीपीएससी
* दिव्या वैष्णव, (डिप्टी कलेक्टर) सीजीपीएससी 2016 सेंकड
* पूनम चतुर्वेदी (बास्केट बाल) 5 बार राष्ट्रीय पदक, अंडर 14 और 17 में देश का प्रतिनिधित्व
* पृथ्वी राज रामटेके, दिव्यांग जनों के लिए आयोजित क्रिकेट स्पर्धा में पाकिस्तान और दुबई में देश का प्रतिनिधित्व
* हेमंत साहू, सूखाग्रस्त क्षेत्रों में उन्नत किस्म के धान की प्रजाति विकसित करने हेतु यंग साइंटिस्ट अवार्ड 2017
* लक्ष्मण कुम्हार, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नृत्य के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त, डीआईडी में सम्मलित प्रतिभागी
* शिखर वर्मा, फिल्म पटकथा लेखन व संपादन समीक्षक
* गौकरण पाटिल, दोनों हाथ नहीं हैं, लेकिन वे पैरों से मधुबनी, गुजराती कलमकारी, गोंड़, भील, पिथौरा एवं गोदना आदि प्रमुख लोक चित्रकला शैली के कलाकार
* रविन्द्र क्षत्रिय, सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की सहायता
* कांतिलाल यादव, इंडिया चाइना यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व
* कुमारी किरण, प्रयास संस्था रायपुर से प्रशिक्षित, आईआईटी नई दिल्ली में चयनित
* कुमारी तनुजा नेताम, प्रयास संस्था रायपुर से प्रशिक्षित, मेडिकल कॉलेज रायपुर में चयनित
* सूर्यकांत अग्रवाल, कैट की परीक्षा में 99.95 फीसदी अंक राज्य टॉपर
* प्रमोद साहू, रंगोली में अंतराष्ट्रीय ख्याति, विभिन्न सम्मान व अवार्ड प्राप्त