अन्यवायरल

पर्स में रखी ये 4 चीजें करती हैं कंगाल, अच्छी सैलरी के बावजूद नहीं जुड़ता पैसा

अच्छी सैलरी या मोटी कमाई के बावजूद अक्सर कुछ लोगों की जेब हमेशा खाली रहती है. उनका बैंक-बैलेंस हमेशा खाली रहता है. आखिर इसकी वजह क्या है? ज्योतिषाचार्या राखी मिश्रा ने इस विषय पर विशेष जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि कुछ लोग अपने पर्स में जाने-अनजाने ऐसी अशुभ चीजें रख लेते हैं जिसके कारण उनके ऊपर नकारात्मक ऊर्जा का दबाव बढ़ जाता है. यही कारण है कि इन लोगों की जेब हमेशा खाली रहती है. ज्योतिषाचार्या ने 5 ऐसी चीजों के बारे में बताया है जिन्हें पर्स में रखने से हमें आर्थिक तंगी घेरती है.

बिल या ईएमआई पेपर- ज्योतिर्विद ने बताया कि हमें अपने पर्स में कभी भी बिल या ईएमआई पेपर जैसी चीजें नहीं रखनी चाहिए. फोन बिल, इलेक्ट्रिसिटी बिल या घर खर्च की लिस्ट भी पर्स में ना रखें. अगर हम इसे रद्दी के रूप में देखें तो ये राहु का रूप होती हैं जो बेवजह के खर्चे बढ़ाता है.

पूर्वजों की तस्वीर- कुछ लोगों अपने पूर्वजों की तस्वीरों को पर्स में सहेजकर रखते हैं. ज्योतिषाचार्य कहती हैं कि पूर्वजों का मान-सम्मान बहुत आवश्यक है. उनके आशीर्वाद के बिना हम जीवन में आर्थिक समृद्धि की कल्पना भी नहीं कर सकते. लेकिन उन्हें पर्स में रखना सही नहीं है. उन्हें पर्स की जगह घर में एक उचित स्थान दें. बेहतर होगा कि आप उन्हें घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में स्थापित करें.

देवी-देवताओं की तस्वीर- कुछ लोग अपने पर्स में देवी-देवताओं की तस्वीरें लेकर साथ घूमते हैं. ऐसा करना बिल्कुल भी ठीक नहीं है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी रुष्ट हो सकती हैं. देवी-देवताओं को पर्स की बजाए घर और मन में स्थान दें.

चाबी- कुछ लोग अपने पर्स में चाबी रखते हैं, जो कि सही नहीं है. पर्स में चाबी रखने से व्यापार और धन में नुकसान होने लगता है. वास्तु के अनुसार, पर्स में सिक्कों के अलावा किसी अन्य धातु को जगह देने से नकारात्मक ऊर्जा जन्म लेती है और मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं. इसलिए चाबी रखने के लिए एक उचित स्थान बनाएं.

पर्स में कैसे रखें पैसे- पर्स में कभी भी पैसों को बेढंगेपन से ना रखें. नोटों को यूं ही मोड़कर पर्स में रखने की बजाए उन्हें अच्छे से गिनकर, व्यवस्थित ढंग से पर्स में रखें. आपको हमेशा पता होना चाहिए कि आपके पर्स में कितने रुपये हैं. पैसों को मोड़-तरोड़कर रखने की बुरी आदत हमें आर्थिक मोर्चे पर कमजोर बनाती हैं.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471