वायरल

सिर्फ इस वजह से वॉर्डन ने उतरवाए 40 छात्राओं के कपड़े और ली तलाशी

सागर। मध्यप्रदेश के सागर में स्थित डॉ. हरि सिंह गौर यूनिवर्सिटी की 40 छात्राओं ने हॉस्टल वॉर्डन पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्राओं ने आरोप लगाया है कि वॉर्डन ने कपड़े उतरवाकर उनकी तलाशी ली है। बताया जा रहा है कि डॉ. हरि सिंह गौर यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में इस्तेमाल किए गए सैनिटरी नैपकिन मिले थे जिसके बाद हॉस्टल वॉर्डन ने 40 लड़कियों के कपड़े उतरवार कर तलाशी ली।

वहीं इस मामले में यूनिवर्सिटी के वाइस चासंलर आरपी तिवारी ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. मैंने छात्राओं को कहा कि वे मेरी बेटियों की तरह हैं और मैंने उनसे माफी भी मांगी हैं. मैंने सभी छात्राओं को आश्वासन दिया है कि इस मामले में कार्रवाई की जाएगी और अगर वॉर्डन को दोषी पाया गया तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

यह भी देखे –लोक सुराज के दौरान कलेक्टर पहुंची स्कूल और छात्राओं को पढाय़ा पाठ

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471