छत्तीसगढ़स्लाइडर

बलरामपुर: पशुधन को बीमारी से बचाने के लिए समस्त विकासखण्डों में चल रहा है टीकाकरण अभियान… पशुपालक अपने पशुओं का टीकाकरण अवश्य कराएं…

बलरामपुर: उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं बी.पी. सतनामी ने बताया है कि पशुओं में होने वाली संक्रामक बीमारियों के लिए निःशुल्क टीकाकरण अभियान 21 मई से 15 जून 2021 तक चलाया जा रहा है।

इस टीकाकरण अभियान में पशुओं का गलघोटू, एकटगिया तथा बकरियों में पी.पी.आर. का टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के सभी पशु पालकों से आग्रह किया है कि वे अपने पशुओं गाय, बैल, भैस एवं बकरियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण करवायें।

उन्होंने बताया कि टीकाकरण के द्वारा संक्रामक बीमारी से पशुधन की रक्षा होती है व वर्षा ऋतु में किसी भी पशु की मृत्यु संक्रामक बीमारियों से न हो इसलिए जिले के सभी छः विकासखण्डों के ग्रामों में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।

Back to top button
close