वायरल

शादी में महिला के साथ डांस करने के लिए जमकर हुई मारामारी, फ्लोर पर ही बरसने लगे चांटे- देखें वीडियो…

शादी हो या पार्टी अगर डांस का तड़का ना लगे तो सब अधूरा सा लगता है. डांस के शौकीन लोगों में सिर्फ बच्चे और युवा ही नहीं बल्कि बूढ़े और महिलाएं भी होती है. जब और जहां भी उन्हें मौका मिल जाए वो तहलका मचा देते हैं. अब इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो शादी के किसी कार्यक्रम से जुड़ा हुआ है, जिसमें डीजे की आवाज पर कई लड़के डांस कर रहे होते हैं. लड़कों के बीच अचानक एक शख्स महिला को लेकर पहुंच जाता है और फिर जमकर बवाल मचता है.

डांस फ्लोर पर हुई मारपीट
शादी से जुड़े इस वीडियो में देखा जा सकता है कि डांस फ्लोर पर कई लड़के उछल-उछलकर डांस करने में लगे रहते हैं. काफी देर तक अलग-अलग स्टाइल में लड़के डांस कर रहे होते हैं. कुछ देर बाद एक शख्स एक महिला को लेकर फ्लोर पर पहुंच जाता है. फिर देखते ही देखते महिला के साथ डांस को लेकर कुछ लोग आपस में भिड़ जाते हैं और फिर जमकर घूंसे और चांटे चलने लगते हैं. शादी का माहौल पूरी तरह से तनाव के वातावरण में बदल जाता है.

Back to top button
close