छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

राजधानी में फोर्स की चलती बख्तरबंद गाड़ी में लगी आग… अंदर बैठे थे 5 जवान…

रायपुर : छत्तीसगढ़ से लगे गढ़चिरौली में फोर्स की बख्तरबंद गाड़ी में अचानक आग लग गई. घटना छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर स्थित गढ़चिरौली के अहेरी थाना क्षेत्र का है.

दुर्घटना के दौरान ट्रक में 5 जवान मौजूद थे. राहत की बात ये है कि सभी जवान सुरक्षित हैं. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.

हालांकि इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. जानकारी के मुताबिक, ये घटना बीते गुरुवार शाम की है.

5 जवान इस मिलीट्री ट्रक से अहेरी पुलिस कैंप से जिला मुख्यालय के लिए निकले थे. इस बीच गढ़चिरौली जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर अचानक चलते ट्रक में आग लग गई.

जिसके बाद चालक ने गाड़ी रोक दी. जिसके बाद सभी जवान आग बढ़ने से पहले ही गाड़ी से कूद गए.

ट्रक जलकर खाक

बताया जा रहा है कि ट्रक पुरी तरह जलकर खाक हो चुका है. इस हादसे के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची थी.

कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने बख्तरबंद गाड़ी में लगी आग को बुझाया.

गाड़ी में और कोई सामान रखा था या नहीं, कितना सामान रखा था, या सामान को नुकसान से संबंधित कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है.

Back to top button
close