वायरल

बॉस ने महिला कर्मियों को ईमेल में बताया कैसे नहाएं, मचा बवाल…

दुनियाभर के तमाम नौकरीपेशा लोग अपना काम पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत भी कर रहे हैं। कई बार ऐसा होता है जब उनके दफ्तर से कई चौंकाने वाले मामले सामने आ जाते हैं। कभी ऐसा भी होता जब इन कामों में दफ्तर के बॉस भी शामिल होते हैं। एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक बॉस ने महिला कर्मियों कुछ ऐसा भेज दिया कि बवाल मच गया।

दरअसल, यह घटना यूरोप के किसी शहर की है। डेली स्टार की एक रिपोर्ट में इस घटना के बारे में खुलासा किया गया है लेकिन दफ्तर और वहां की महिला कर्मियों के नामों को गोपनीय रखा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक बॉस की तरफ से महिला कर्मियों को एक ईमेल भेजा गया था। इसमें बॉस ने अपनी महिला कर्मचारियों को ऑफिस में कपड़े पहनने और साफ-सफाई बनाए रखने की बात की गई।

रिपोर्ट के मुताबिक इसमें बॉस की तरफ से यह भी बताया गया कि बाथरूम कैसे यूज करें और कैसे नहाएं। बॉस द्वारा भेजे गए इस मैसेज को जैसे ही महिला कर्मियों ने देखा, वे हैरान रह गईं। कुछ ने इसे सार्वजनिक कर दिया। इसके बाद तो दफ्तर में हड़कंप मच गया। लोगों ने कहा कि यह इतना आपत्तिजनक है कि बॉस को तुरंत नौकरी से निकाल देना चाहिए।

बताया जा रहा है कि इन्हीं में से एक महिला कर्मी ने इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर शेयर किया है। उसने बिना अपना नाम बताए खुलासा किया कि उसके ऑफिस में बॉस महिला कर्मियों को कैसे प्रताड़ित करते हैं, यह कई बार हो चुका है। महिला की बात सुनकर सोशल मीडिया पर लोग भड़के हुए हैं। हालांकि इस बारे में दफ्तर की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया है।

Back to top button