Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
छत्तीसगढ़: गौतम मेडिसिन सेंटर का लाइसेंस निरस्त…नकली दवा बेचने के मामले में हुई कार्रवाई…एंटीबायोटिक के 70 हजार टेबलेट किए गए थे जब्त…

रायपुर। राजधानी रायपुर के देवपुरी में स्थित गौतम मेडिसिन सेन्टर का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। उक्त कार्रवाई नकली दवा बेचने के मामले में की गई है।
ज्ञात हो कि गौतम मेडिसिन सेंटर में एक माह पहले ड्रग डिपार्टमेंट ने छापा मारा था। उस दौरान एंटीबायोटिक के 70 हजार टेबलेट जब्त किए थे।
नकली दवाएं बेचने का मामला दर्ज किया गया था। देवपुरी स्थित गौतम मेडिसिन रायपुर का थोक दवा दुकान है। खाद्य एवं औषधि नियंत्रक बी.आर साहू ने उक्त आदेश जारी किया है।
[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2020/04/New-Doc-2020-04-22-18.06.30.pdf” title=”New Doc 2020-04-22 18.06.30″]