
रायपुर। नारायणपुर में स्थानीय निगरानी दल ने बेनूर थाना क्षेत्र में 8 तोला सोना 18 किलो चांदी जब्त किया है। सोना की अनुमानित कीमत 2 लाख 60 हज़ार और चांदी 7 लाख 8 हज़ार है। निगरानी दल क्षेत्र में नियमित वाहनों की जांच के रही थी उसी दौरान कोंडागांव निवासी चंपालाल सोनी के वाहन की भी जांच की गई और उसके बैग से उपरोक्त सोना और चांदी बरामद किया गया।
इसी प्रकार कोंडागांव निवासी मोहन लाल सोनी से भी 7 किलो 586 ग्राम चांदी जब्त किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत 3 लाख है।
कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने दोनों मामले में अभिलेख प्रस्तुत करने नोटिस जारी किया है।
बेनूर थाना क्षेत्र में ही मोबाइल बरामद किया गया है। राजनांदगांव निवासी पूनम जैन नारायणपुर आ रहे थे, जांच के दौरान उसके पास से 37 कार्टून में 400 से ज्यादा मोबाइल मिले। जिसकी अनुमानित कीमत 16 लाख। अधिक आंकी गई है।