देश -विदेशस्लाइडर

शख्स ने खुद अपने प्राइवेट पार्ट में डाल लिया डंबल… एक्सरे देख डॉक्टरों के पैरो तले खिसकी जमीन…

ब्राजील: ब्राजील में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, ब्राजील में डॉक्टरों की एक टीम ने एक शख्स के प्राइवेट पार्ट से एक्सरसाइज करने वाले एक डंबल को बाहर निकाला।

दरअसल, यह घटना ब्राजील के एक शहर की है, जब इस शख्स के पेट में दर्द हुआ तो वह डॉक्टरों के पास पहुंचा। वहां पर उसकी जांच की गई और एक्सरे करवाया गया जिसे देखते ही डाॅक्टरों के होश उड़ गए। डॉक्टरों ने देखा कि उसके प्राइवेट पार्ट में कुछ फंसा हुआ है जब गौर से देखा तो पता डंबल नज़र आया।

हैरान करने वाली बात यह है कि इस दो किलो के डंबल को उस शख्स ने खुद वहां पहुंचाया था। उसने बाद में बताया कि उसने सेक्शुअल प्लीजर के लिए ऐसा किया था। लेकिन उसकी यह हरकत उसकी जान के लिए भारी पड़ गई।

एक्सरे रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ कि शख्स के रेक्टम में यह डंबल फंसा हुआ था। इसके बाद डॉक्टरों ने सर्जरी के जरिए इसे बाहर निकाला।रिपोर्ट के मुताबिक एक लंबी सर्जरी के बाद इस डंबल को निकाला गया।

Back to top button
close