छत्तीसगढ़

शिक्षाकर्मियों के बीच पोस्टर के जरिए संविलियन का माहौल

वीरेन्द्र दुबे ने मिमीज बनाकर मुख्यमंत्री को किया टारगेट

रायपुर। शिक्षाकर्मियों के निर्शत हड़ताल वापस लेने के बाद प्रदेश सरकार राहत की सांस ले रही थी, लेकिन मध्यप्रदेश में शिक्षाकर्मियों का संविलियन हो जाने से छत्तीसगढ़ के शिक्षाकर्मी संविलियन की मांग को लेकर फिर से रणनीति बना रहे हैं। उन्होंने अभी से माहौल बनाना शुरू कर दिया हैं। शिक्षाकर्मियों के बीच एक मिमीज वायरल हो रहा हैं। जिसमें रमन सिंह को टारगेट करते हुए बातें लिखी गई हैं।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा सभी अध्यापकों का संविलियन करता हूं। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का कहना है न संविलियन कभी हुआ है और न होगा, लेकिन शिक्षकर्मी संघ के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र दुबे का कहना है कि संविलियन पहले भी हुआ है, आगे भी होगा और हम भी संविलियन ले के रहेंगें अब कुछ इन्हों शब्दों का प्रयोग कर शिक्षाकर्मी आर-पार की लड़ाई लडऩे के मूड में हैं। शिक्षाकर्मी संविलियन को लेकर गंभीर हैं। बुधवार को शिक्षाकर्मी नेता वीरेन्द्र दुबे ने वाट्सएप पर एक फोटो वायरल की है जिसमें रमन सिंह, शिवराज सिंह और वीरेन्द्र दुबे नजर आ रहें तीनों फोटो के सामने उनके बयान अंकित किए गए है जिसमें मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के सामने लिखा है कि न संविलियन हुआ है न होगा। उसके ठीक नीचे एमपी के सीएम की फोटो लगी है जिस पर लिखा है सभी अध्यापकों का संविलियन करता हूं। तीसरे नंबर पर शिक्षाकर्मी नेता ने अपनी फोटो लगाई है। जिसके सामने लिखा है संविलियन पहले भी हुआ है और आगे भी होगा हम सब संविलियन लेकर रहेंगें।

Back to top button
close