छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

EXCLUSIVE VIDEO: केमिकल दुकान में आग, दो बार विस्फोट, लाखों का सामान खाक

रायपुर। पुरानीबस्ती में बुढ़ेश्वर चौक के पास स्थित केमिकल दुकान में आग लग गई है। फायर ब्रिगेड के आधा घंटा देर से पहुंचने की वजह से आग के कारण दुकान का पुरी तरह जल गई है। दुकान में लैब से संबंधित सामान रखा था, जिसकी वजह से वहां थोड़ी-थोड़ी देर में विस्फोट हो रहे थे। समाचार लिखे जाने तक दो बार धमाका हो चुका था। आग क्यों लगी है उसका कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। दुकान मालिक कुंजलाल यदु का कहना है कि शरारती तत्वों की करतूत लगती है। जिस समय दुकान में आग लगी दुकान बंद थी। दुकानदार के मुताबिक आग दुकान में पीछे तरफ से लगाई है, क्योंकि अगर शार्ट-सार्किट होता तो आग सामने से लगती। उन्होंने बताया कि दुकान में करीब 25 से 30 लाख रुपए का लैब से संबंधित सामान रखा था। दोपहर को दुकान बंद थी, जब दुकान का एक कर्मचारी खाना खाने के बाद दुकान पहुंचा तो धुआं निकलते देखा और मुझे खबर दी। तब आग लगने का पता चला।

यहाँ भी देखे – VIDEO: अवैध संबंध, पंचायत का फैसला, पति ने पत्नी को पेड़ से बांधकर बेल्ट से पीटा

Back to top button
close