क्राइमदेश -विदेशवायरल

VIDEO: अवैध संबंध, पंचायत का फैसला, पति ने पत्नी को पेड़ से बांधकर बेल्ट से पीटा

बुलन्दशहर। उत्तरप्रदेश में आए दिन पंचायतों के नए-नए नयाब फैसले सामने आते रहते हैं। यहां कानून को खुलआम धाता देते पंचायत ने एक फिर अजीबो गरीब फैसला सुनाया है। यह तुगलकी फरमान स्याना कोतवाली क्षेत्र का है, जहां पंचायत ने अवैध संबंधों का शक होने पर एक महिला को पेड़ से बांधकर सरेआम गांववालों के सामने में पीटने का फरमान सुनाया दिया।

पति द्वारा पत्नि की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने महिला के पति व फैसला सुनाने वाली पंचायत के 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। स्याना के गांव लौंगा में एक विवाहिता के पति को अपनी पत्नि के अवैध संबंध होने का शक था, जिसका मामला गांव की पंचायत में पहुंचा और पंचायत ने तुगलगी फरमान सुना डाला फरमान सुनाने के बाद महिला को बुरी तरह पीटा गया।

यहाँ भी देखे – बच्चा समझकर रोक दिया था परीक्षा देने, असलियत सामने आई तो खिसक गई जमीन

Back to top button
close