
उत्तरप्रदेश के अमरोहा के ढबारसी से एक दिलचस्प मामला सामने आया है। जहां परीक्षा देने पहुंचे एक स्टूडेंट को परीक्षा में तैनात स्टाफ ने बच्चा समझ लिया। स्टाफ ही क्या, जो भी इसे देखेगा वह भी हैरान रहेगा। जानिए क्या है पूरा मामला…
बुधवार को दूल्हेपुर अहीर (ढबारसी) के एचडीएसडी कालेज में बीएससी तृतीय वर्ष की परीक्षा देने पहुंचे एक छात्र को पुलिसकर्मियों ने रोक दिया। दरअसल, छात्र संतोष की लंबाई महज साढ़े तीन फीट है। जबकि उसका वजन बीस किलोग्राम है। आयु के मुताबिक उसकी लंबाई और वजन में वृद्धि नहीं हुई। ऐसे में वह अपनी उम्र के लोगों से काफी छोटा लगता है। पुलिस ने ये समझकर की वह गलती से परीक्षा देने आया है। उसे गेट पर ही रोक दिया। बाद में उसने अपना प्रवेश पत्र दिखाया और आईडी कार्ड दिखाया। जिसके बाद उसे प्रवेश दिया गया। बताया गया कि संतोष सिलाई करके अपनी पढ़ाई के लिए फीस की व्यवस्था करता है।