देश -विदेशव्यापारस्लाइडर

छप्परफाड़ कमाई : अडानी विल्मर की उड़ान जारी… 2 महीने में 221 से 608.90 रुपये पहुंचा शेयर का भाव…

नई दिल्ली: अडानी विल्मर के शेयर की लिस्टिंग भले ही कमजोर हुई हो पर यह स्टॉक अब राकेट बन चुका है। कंपनी के शेयर आज 4.99 पर्सेंट की तेजी के साथ 608.90 रुपये पर पहुंच गए हैं।

यह इसका अब तक सबसे अधिक प्राइस है। बीएसई पर कंपनी के शेयर 8 फरवरी को 221 रुपये पर लिस्ट हुए थे। पिछले एक हफ्ते में अडानी विल्मर 23 फीसद अधिक उछल चुका है। एक महीने में यह 68.49 फीसद की उड़ान भर चुका है।

Back to top button
close