छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ विधानसभा: बिलासपुर जिले में अरपा नदी में अपशिष्ठ जल निकासी के लिए नाला निर्माण नहीं किये जाने का मुद्दा सदन में उठा

रायपुर: बिलासपुर जिले में अरपा नदी में अपशिष्ठ जल निकासी के लिए नाला निर्माण नहीं किये जाने का मुद्दा सदन में उठा। सत्ता पक्ष कांग्रेस के विधायक शैलेष पाण्डेय ने ध्यानाकर्षण सूचना के जरिए यह मामला उठाते हुए विभागीय मंत्री का ध्यानाकर्षित कराते हुए कहा कि राज्य शासन द्वारा बिलासपुर की जीवनदायिनी अरपा नदी संवर्धन के लिये दो बैराज की स्वीकृति दी गई थी, जो निर्माणाधीन हैं, बिलासपुर में पेयजल का मुख्य स्त्रोत नदी का जल है, परन्तु नदी में अपशिष्ट जल ना जाये एवं नदी का जल शुद्ध रहे, उसके लिये दोनों और 5 कि.मी. लंबा नाला निर्माण कराना अति आवश्यक है, नाला निर्माण के बाद ही अरपा नदी का जल शुद्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि बिलासपुर के लोगों का जीवनदायिनी अरपा नदी से भावनात्मक रूप लगाव है एवं राज्य गीत का पहला शब्द ही अरपा है। नदी में अपशिष्ट जल निकासी के लिये नाला निर्माण नहीं होने से जनता में रोष व्याप्त है।

इसका जवाब देते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री डा. शिवकुमार डहरिया ने स्वीकार किया कि बिलासपुर की जीवनदायिनी अरपा नदी के संवर्धन के लिए दो बैराज की स्वीकृति दी गई थी, जो कि निर्माणाधीन है और जिसे बिलासपुर नगर के पेयजल के स्त्रोत के रूप में उपयोग किया जाएगा।

मंत्री डहरिया ने कहा कि नगर पालिक निगम बिलासपुर एवं स्मार्ट सिटी लिमिटेड बिलासपुर के द्वारा अरपा नदी में अशुद्ध जल के रोकथाम हेतु योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसके लिए इंदिरा सेतु से शनिचरी रपटा तक स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा नदी के दोनों किनारों पर 80 फीट चौड़ी फोरलेन सडक़ एवं नाला (दाहिनी ओर 1.780 कि.मी. एवं बाई ओर 2.10 कि.मी.) का निर्माण किया जा रहा है। इससे दूषित जल सीवरेज नेटवर्क के माध्यम से एसटीपी में शोधन हेतु भेजा जाएगा।

इस प्रकार कुदुदंड से देवरीखुर्द तक तथा सरकंडा से मोपका तक नदी में मिलने वाले नालों के गंदे पानी को सीवरेज नेटवर्क से जोड़े जाने हेतु योजना का डीपीआर नगर पालिक निगम द्वारा तैयार किये जाने हेतु कंसल्टेन्ट चयन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। उन्होंने बताया कि मंंगला क्षेत्र के नालों के दूषित जल हेतु 4.70 किलोमीटर लंबा नाला निर्माण एवं एसटीपी 30 एमएलडी तथा कोनी क्षेत्र के नालों के दूषित जल हेतु 4.30 किलोमीटर लंबा नाला निर्माण एवं एसटीपी 6 एमएलडी की योजना स्मार्ट सिटी लिमिटेड बिलासपुर के द्वारा तैयार की गई है। इसका क्रियान्वयन स्मार्ट सिटी लिमिटेड बिलासपुर द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर पालिक निगम बिलासपुर एवं बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा की जा रही कार्यवाही के कारण जनता में कोई रोष नहीं है।

Back to top button
close