प्रेमी के बिन छुए कैसे प्रग्रेंट हो गई प्रेमिका? पढ़ें 17 साल की लड़की की कहानी

मॉर्डन होती दुनिया में लोग सेक्स एजुकेशन की कमी की वजह से कई गलत कदम उठा लेते हैं. खासतौर पर किशोर अवस्था से जवानी की दहलीज पर कदम रखते बच्चों के साथ ऐसा अक्सर होता है. वैसे तो आज के जमाने में कई लोग सेक्स एजुकेशन को कंपल्सरी करने की डिमांड कर रहे हैं. उनका मानना है कि बच्चों को सेक्स की समझ होनी चाहिए ताकि कोई उनका फायदा नहीं उठा पाए. वहीं, सोशल मीडिया पर एक महिला ने, जो अब 27 साल की है, ने अपने साथ ऐसी ही एक घटना शेयर की. जिन्होंने सेक्स एजुकेशन की जानकारी नहीं होने की वजह से खुद को गर्भवती मान लिया था. चलिए जानते हैं उस महिला की पूरी कहानी.
दरअसल, टिकटोक पर कैटी नाम की इस महिला ने अपनी स्टोरी शेयर की. कैटी ने बताया, जब वह 17 साल की थी तब स्कूल में एक लड़के को डेट कर रही थी. दोनों के बीच कभी सेक्स नहीं हुआ था, लेकिन इसके बाद भी जब एक बार उसके पीरियड्स नहीं आए, तो उसने खुद को गर्भवती मान लिया था.
कुछ किया ही नहीं तो वह गर्भवती कैसे हो गई
कैटी ने आगे बताया, इस घटना के कुछ वक्त पहले ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था. इस वजह से वो लड़के के साथ अपनी प्रॉब्लम शेयर नहीं कर पा रही थी. ऐसे में उसने खुद ह मेडिकल स्टोर से प्रेग्नेंसी किट लाकर टेस्ट कर लिया. रिजल्ड पॉजिटिव देख उसके होश उड़ गए थे. कैटी हैरान थीं कि जब उसके प्रेमी ने उसके साथ कुछ किया ही नहीं तो वह गर्भवती कैसे हो गई.
इस बात को अपनी मां से शेयर किया
कैटी ने खुद को सिंगल मां बनाने की सोच इस बात को अपनी मां से शेयर किया. कैटी ने आगे बताया कि पहले तो उसकी मां को लगा कि उससे अपने प्रेमी के साथ रिश्ते के बारे में छिपा रही है, लेकिन जब कैटी ने लगातार कहा, दोनों के बीच कुछ नहीं हुआ फिर भी वह प्रेग्नेंट हो गई है तो उसने कैटी से प्रेग्नेंसी किट लाने को कहा. जब कैटी की मां ने किट को देखा तो अपना माथा पकड़ लिया.
क्या था पूरा मामला समझिए
दरअसल, कैटी को जिस किट पर दो लाइन्स दिख रहे थे, जिसे वो प्रेग्नेंसी की कंफर्म बात समझ रही थी, असल में ओवुलेशन टेस्ट किट था. इस किट से ये पता चलता है कि लड़की का ओवुलेशन पीरियड कब का है? कैटी के पीरियड्स इस घटना के कुछ ही दिनों बाद आ गए लेकिन उस समय कैटी काफी डर गई थी. अब 27 साल की कैटी की शादी हो चुकी है और उसकी एक बेटी भी है.