वायरल

दहेज में शख्स को मिल रही थी ट्रेन लेकिन लेने से किया इनकार, पूरी बात सुन लेंगे तो पेट पकड़कर हंसेंगे- देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए इसके बारे में कह पाना मुश्किल है. इंटरनेट की दुनिया में रोजाना लाखों की संख्या में वीडियो अपलोड होते हैं और उनमें से अधिकतर वायरल हो जाते हैं. अब एक शख्स का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बता रहा है कि उसे दहेज में ट्रेन मिल रही थी. लेकिन जगह नहीं होने के कारण उसने लेने से मना कर दिया. शख्स जिस कॉन्फिडेंस के साथ अपनी बातें रख रहा है उसे देख कोई भी हिल सकता है. सोशल मीडिया पर यह फनी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

‘दहेजे में मिल रही थी ट्रेन’
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बस में बैठा हुआ है. तभी दूसरा शख्स उसके पास आता है और पूछता है, ‘क्या तुम्हे दहेज में ट्रेन मिल रही थी?’ जवाब में शख्स कहता है-‘हां.’ फिर वो कहता है ‘यह बात हकीकत है?’ शख्स पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कहता दिख रहा है बिल्कुल हकीकत है. नहीं लेने का कारण बताते हुए शख्स कहता है, ‘मुझे चलनी नहीं आती थी. छोटी-मोटी गाड़ी देते तो चला लेता. और ट्रेन को खड़ी कहां करता ये सोचकर मैंने मना कर दिया.’

Back to top button
close