खबरीलाल EXCLUSIVEछत्तीसगढ़स्लाइडर

EXCLUSIVE : छत्तीसगढ़ के इस जिले में खुला ‘पुलिस बैंक’, जानिए क्या खासियत है इस बैंक की…

जांजगीर-चांपा। जिले की पुलिसकर्मियों के लिए एसपी ऑफिस के एक कक्ष में ‘पुलिस बैंक’ खोला गया है। एसपी नीतू कमल ने ‘पुलिस बैंक’ की शुरुआत की। पुलिस विभाग की कोशिश को पुलिसकर्मियों के लिए खास पहल मानी जा रही है। इस सहकारी समिति मर्यादित यानी पुलिस बैंक में केवल पुलिसकर्मी ही खाते खुलवा सकेंगे। इस पुलिस बैंक से जमा रकम में ब्याज के साथ पुलिसकर्मियों को लोन भी मिलेगा।

बैंक संचालन के लिए पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है, जो ‘पुलिस बैंक’ का पूरा कामकाज देखेंगे। एसपी नीतू कमल का कहना है कि पुलिसकर्मियों को इस बैंक में वैसी ही सुविधा मिलेगी, जैसी दूसरे बैंकों के खाताधारकों को मिलती है। केवल पुलिसकर्मियों को सुविधा देने के लिए इस बैंक को एसपी ऑफिस में खोला गया है। इसके साथ ही पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के लिए केंटीन भी खोला गया है, इसके भी फायदे मिलेंगे।

यह भी देखे – 2019 के लिए मोदी सरकार का दांव: धान का समर्थन मूल्य 200 रुपये बढ़ा, अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी

Back to top button
close