छत्तीसगढ़वायरल

VIDEO: LLB की छात्रा ने सीएम को ट्वीट कर कुलपति पर लगाए गंभीर आरोप…कहा…वे मुझे देखकर ही चिल्लाने लग जाते हैं…मेरी पढ़ाई पूरी तरह रूक चुकी है…जबकि मैं पढऩा चाहती हूं…

रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की एलएलबी की छात्रा अनावली ने सीएम को ट्वीट कर कुलपति के एल वर्मा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रा ने कहा है कि कुलपति के कारण की उनकी पढ़ाई रुक गई है।

छात्रा ने अपने ट्वीट में कहा है कि सीएम सर मैं आपके ट्वीट से शाक्ड हूं…मैं क्या रियेक्ट करूं। मैंने आप से मिलने कहा था ना कि कुलपति से। मेरी शिकायत कुलपति के एल वर्मा सर से विरुद्ध है। मैं उनसे नहीं मिलना चाहती हूं।



वर्मा सर मुझे देखते ही चिल्लाने लगते हैं। उन्हें ये डर है कि उनके कार्यकाल में कोई फर्जीवाड़ा ना उजागर हो जाए। वे इस मामले को दबाने के लिए बहुंत कुछ कहते हैं। वर्मा सर से मुझे डर लगता है।

छात्रा ने कहा है कि मैं वर्मा सर से कई बार मिल चूकी हूं। मेरे सारे कागजात और फाईल उनके पास है, लेकिन उन्होंने आज तक इस मामले का ना तो परिक्षण कराया। ना मेरे पेपर का जांच कराया।


WP-GROUP

मैंने दो अन्य सर से मेरे पेरर का जांच कराया है। दोनों सर का कहना है कि मैं मेरिट लिस्ट में आना डिजर्व करती हूं। छात्रा ने कहा है कि इस मामले को लेकर मैं 12 अप्रैल को कलेक्टर से इच्छा मृत्यु के लिए मिली थी। जिसकी फोटो उन्होंने ट्वीट किया है।

कलेक्टर सर बहुंत अच्छे थे। उन्होंने मुझे समझया। छात्रा ने कहा है कि इससे पहले भी उन्होंने तीन वीडियो भेजे हैं। जिसमें पूरी जानकारी है। मेरी पढ़ाई रूक चुकी है मैं और आगे पढऩा चाहती हूं।मै सिविल जज बनने के लिए एलएलबी की पढ़ाई को चुना था।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग को दिया राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का न्यौता…मंत्री अमरजीत भगत ने सौंपा…

Back to top button
close