क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : अश्लील VIDEO बनाने के मामले में जमानत पर छूटा था सिरफिरा…बाहर आते ही कर दी महिला की हत्या…

उन्नांव कांड में जिस तरह जमानत से छूटने के बाद महिला को आग लगाकर हत्या कर दी ठीक उसी तरह का मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा में देखने को मिला था। जानकारी के मुताबिक दो दिन पूर्व बुधवारी बाजार में एक महिला पर सिरफिरा आशिक धारदार हंसिया प्राणघतक हमला किया था।



लहूलुहाल हालत में महिला को अस्पताल में एडमिट किया था। जहां पर उसकी मौत होने की खबर आई है। चिकित्सकों का कहना ही कि अधिक रक्त खून बहने के कारण मौत हुई है। हमलावर इंद्रपाल टुंडे ने महिला का कुछ दिन पूर्व नहाते हुए वीडियो बना लिया था। इस घटना की शिकायत पुलिस से की गई थी।
WP-GROUP

आईटी एक्ट के मामले में महिला की रिपोर्ट पर सीएसईबी चौकी में इंद्रपाल के खिलाफ अपराध दर्ज हुआ है। मामले में इंद्रपाल जेल भी भेजा गया था। कोर्ट से जमानत के बाद उसने नंदनी पर हमला कर दिया। घटना के बाद नाराज लोगों ने आरोपी को जमकर सबक सिखाया और पुलिस के हवाले कर दिया। पूरे देश में महिला की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 10 दिसंबर को बालोद और बलौदाबाजार जिले के दौरे पर…. अमर शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे…

Back to top button
close