छत्तीसगढ़स्लाइडर

वनकर्मियों का आंदोलन हुआ स्थगित… उच्चस्तरीय जांच का मिला आश्वाशन…

बलरामपुर, पवन कश्यप: वन मण्डल बलरामपुर अंतर्गत धमनी रेंज में वन कर्मचारियों के विरुद्ध नेताओं द्वारा झूठे प्रकरण में फंसाए जाने से नाराज आंदोलन कर रहे जिला वन कर्मचारी संघ ने वन मंडलाधिकारी द्वारा उच्चस्तरीय संयुक्त जांच की लिखित आस्वासन दिए जाने के बाद संघ ने अपना आंदोलन बीते रात स्थगित कर दिया है,

गौरतलब है कि वन मण्डल बलरामपुर अंतर्गत वन परिक्षेत्र धमनी के डिंडो बिट में ग्राम पंचायत बसेरा में रात्रि 11 बजे शासकीय भूमि में ट्रैक्टर से हल चलाने के मामले में वन कर्मचारियों करवाई करते हुए ट्रेक्टर को जप्त कर लिया था जिसके बाद आरोपी अपने पहुंच के दम पर वन कर्मचारियों पर दबाव बनाने तथा ट्रेक्टर को छुड़ाने हेतु जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाकर उल्टा त्रिकुंडा थाने में वन कर्मचारियों पर ही प्रकरण दर्ज करा दिया था

साथ ही आरोपी की पहुँच उपर तक होने के कारण ड्यूटी कर रहे वन कर्मचारी पर धारा 307 का अपराध पंजीबद्ध करने हेतु कुछ जनप्रतिनिधि सुनियोजित तरीके से पुलिस पर दबाव बना रही थी जिससे भयभीत होकर वन कर्मचारी संघ ने सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर जांच करते हुए गुण दोष के आधार पर करवाई की मांग करते हुए जिला स्तरीय आंदोलन करना प्रारंभ कर दिया था.

वन मण्डल बलरामपुर के जगह जगह बृहद और अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू हो गई थी, वन कर्मचारी संघ ने बिना किसी का नाम लिए कहा था की रामानुजगंज जा एक जनप्रतिनिधि अतिक्रमणकारी के समर्थन में आकर अपने पद और पहुंच के दम पर उल्टा वन कर्मचारियों को फंसाने के सडयंत्र रच रही है और बाकायदा पुलिस प्रसासन पर दबाव भी बना रही है जिससे वन भूमि की अवैध अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है जिसे रोकने में तथा करवाई करने में वन कर्मचारियों के लिए एक चुनौती सी ही गई है, एक तरफ हम करवाई करके अवैध अतिक्रमण को रोकने का प्रयास कर रहे हैं तो दूसरी तरफ निर्वाचित जनप्रतिनिधियों द्वारा उल्टा हमें ही फंसाने के सडयंत्र रचा जाता है जिससे वह कर्मचारी संघ भयभीत भी है और दुखी भी है,

पूरे जिले में जगह जगह वन कर्मचारियों की वृहद और अनिश्चितकालीन आंदोलन को देखते हुए वन मंडलाधिकारी बलरामपुर ने वन कर्मचारी संघ को लिखित में आश्वासन दिया कि इस पूरे मामले की पुलिस प्रसासन और वन विभाग की उच्च अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से वृहद जांच की जाएगी उसके बाद ही गुण दोष के आधार पर आगे की करवाई की जाएगी, वन मंडलाधिकारी ने वन कर्मचारियों के विरुद्ध त्रिकुंडा थाने में दर्ज अपराध का भी जांच करने का आश्वासन दिया जिसके बाद वन कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष श्यामबिहारी मिश्रा के आह्वान पर पूरे जिले में आंदोलन कर रहे वन कर्मचारियों ने अपना आंदोलन स्थगित कर पुनः अपने ड्यूटी लौट आए हैं, साथ ही साथ एक आह्वान पर आंदोलन के लिए एक जुट हुए समस्त कर्मचारियों को संघ के जिला अध्यक्ष श्याम बिहारी मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया है

Back to top button
close