
जगदलपुर। विद्युत उपभोक्ताओं से बिजली बिल की वसूली के लिये विद्युत वितरण कंपनी को आज जिस प्रकार से परेशानियों का और झंझट का सामना करना पड़ता है। अब विद्युत कंपनी ने इससे बचने के लिये रिचार्ज कूपन के द्वारा धन राशि वसूल करने का निर्णय किया है और इस संबंध में शीघ्र ही कंपनी की यह योजना सामने आ जायेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत वितरण कंपनी ने कर्मचारियों से मीटर की रीडिंग करवाकर बिल भेजने तथा बिलों की वसूली करने की कई प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। लेकिन रिचार्ज कूपन से उपभोक्ता जितने की बिजली उपयोग करेगा उतने का उसे कूपन रिचार्ज कराना पड़ेगा।
उल्लेखनीय है कि विद्युत वितरण कंपनी के सूत्रों ने बताया कि इस योजना के संबंध में ठोस कार्रवाई की जा रही है और इस योजना का तानाबाना पूृर्ण होते हुए इसे शहर में लागू किया जायेगा। इसके लिये शहर में रिचार्ज कूपन काउंटर लगाया जायेगा। जिसमें उपभोक्ता बिजली के स्मार्ट मीटर का रिचार्ज कर सकेगें। इसके साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही उदय योजना के उपभोक्ताओं को रिचार्ज से ही बिजली प्रदान की जायेगी। यह योजना आगामी तीन से चार वर्षो में प्रदेश मे शुरू हो जायेगी।
इस योजना में 100 यूनिट की खपत करने वाले उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाया जायेगा और उपभोक्ता जैसे टीवी प्रसारण करने वाले कंपनियों को सेवा प्राप्त करने के लिये रिचार्ज कराते हैं। उसी प्रकार बिजली प्राप्त करने के लिये उन्हें अपना एकाउंट रिचार्ज कराना होगा। रिचार्ज कराने से ही बिजली मिलेगी। बस्तर जिले में करीब 65 हजार उपभोक्ता ऐसे हैं जिनके यहां 100 यूनिट से अधिक बिजली प्रतिमाह खपत होती है।
यह भी देखे – घर के बाहर मिली पिस्तौल, मां ने खिलौना समझकर बच्ची को पकड़ा दी, दब गया ट्रिगर और चल गई गोली, फिर…