क्राइमछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

छत्तीसगढ़: प्रेमिका के चरित्र पर शक…कुर्सी से बांधकर प्रेमी ने चाकू से काट दी नाक…10 साल से रह रहे थे दोनों लिव-इन-रिलेशनशिप में…

रायपुर। राज्य में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही प्रेमिका के चरित्र पर शक के चलते प्रेमी ने दरिंदगी दिखाते हुए उसकी नाक काट दी।

आरोपी ने पहले प्रेमिका को अपना नया घर दिखाया, फिर कुर्सी पर बिठाकर उसे बांध दिया और चाकू नाक काट दिया। उसके बाद महिला को जख्मी हालत में इलाज के लिए अस्पताल भी ले आया। इस दौरान उसने डॉक्टर्स से झूठ बोलते हुए कहा कि वह बाइक से गिरकर जख्मी हो गई है।



पीडि़ता ने घटना के संबंध में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। महुआपारा फुंदुरडिहारी में युवती कई वर्ष से लिव-इन-रिलेशन में रह रही थी। महिला के दो बच्चे भी हैं। वही गुरुवार को युवती पर शक करते हुए युवक ने उसे घर दिखाने के बहाने अकेले में ले जाकर उसकी नाक काट दी।
WP-GROUP

पीडि़ता ने बताया कि आरोपी के साथ वह 2009 से लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही है। आए-दिन वह इसके चरित्र पर शक करते हुए उसके साथ मारपीट करता था। घटना के दिन आरोपी घर आया और पीडि़ता को नया घर दिखाने के बहाने ले गया और चरित्र शंका के चलते उस पर चाकू से हमला कर दिया।

यह भी देखें : 

राजधानी में नियम विरूद्ध चल रहे थे हुक्का बार…9 अड्डों पर पुलिस की दबिश…सामान जब्त…

Back to top button
close