
रायपुर: घर में घुसकर महिला एवं उसके परिवारवालों को जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट डीडीनगर थाने में दर्ज करायी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कंचन गंगा फेस 2 डीडीनगर रायपुर निवासी अनिषा चंद्राकर 34 वर्ष पति हेमन्त चंद्राकर ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि 16 जुलाई को रात 9.30 बजे हेमन्त मिश्रा एवं उसके साथी प्रार्थिया के घर में घुसकर गाली-गलौच कर सभी सदस्यों को जान से मारने की धमकी दिया।
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।