छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने सेल-बीएसपी के एसएमएस-3 के कन्वर्टर-3 में हीटिंग प्रक्रिया का किया शुभारंभ…अब होगी उत्पादन में और अधिक वृद्धि…

भिलाई। केंद्रीय पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस एवं इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने अपने भिलाई प्रवास के दौरान आज सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में मॉडेक्स योजना के तहत स्थापित अत्याधुनिक स्टील मेल्टिंग शॉप-3 में लगे 180 टन क्षमता वाले कन्वर्टर-3 के हीटिंग प्रक्रिया का शुभारंभ किया। इस शुभारंभ के साथ ही भविष्य में क्रूड स्टील तथा कास्ट ब्लूम्स के उत्पादन में और अधिक वृद्धि संभव होगी।



शुभारंभ समारोह के अवसर पर सेल चेयरमैन अनिल कुमार चैधरी, निदेशक (कमर्शियल) श्रीमती सोमा मंडल, निदेशक (कार्मिक) अतुल कुमार वास्तव, निदेशक (प्रोजेक्ट्स व बिजनेस प्लानिंग) तथा बीएसपी के सीईओ अनिर्बान दासगुप्ता सहित सेल-बीएसपी के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
WP-GROUP

केंद्रीय मंत्री, प्रधान द्वारा किये गये हीटिंग प्रक्रिया के शुभारंभ के साथ ही बेसिक ऑक्सीजन फर्नेस कन्वर्टर-3 के प्रचालन का मार्ग प्रशस्त हो गया। विदित हो कि एसएमएस-3 मेंं गुणात्मक इस्पात उत्पादन हेतु अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित दो कन्वटर्स और तीन कास्टर प्रचालन में हैं। जिसमें दो बिलेट कास्टर और एक ब्लूम कास्टर शामिल हैं। इसके अलावा एसएमएस-3 में सेकेंडरी रिफाइनिंग सुविधाएँ जिसमें आरएच डीगैसर एवं वैक्यूम आर्क डीगैसिंग आदि भी शामिल हैं।



एसएमएस-3 में उत्पादित ब्लूम्स कास्ट संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल (यूआरएम) में विश्व की सबसे लम्बी 130 मीटर रेलपातों की रोलिंग के लिए उपयोग किया जाता है। वर्त में दो कन्वर्टर के प्रचालन के साथ एसएमएस-3 से उत्पादन का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, अब कन्वर्टर-3 के जुड़ जाने से एसएमएस-3 से यूआरएम के लिए और अधिक मात्रा में कास्ट ब्लूम्स की आपूर्ति की जा सकेगी। जिससे भारतीय रेलवे की रेलपातों की बढ़ती माँगों को पूरा करना और भी आसान हो जायेगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्मिक व अधिकारीगण उपस्थित थे।

यह भी देखें : 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अमेरीका से लौटने के बाद 21 को बेंगलुरू जाएंगे…22 को बेंगलुरू और अम्बिकापुर के कार्यक्रमों में होंगे शामिल…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471