
प्रदेश में कोरोना के 21 नए संक्रमित और बढ़ गए हैं। इसमें रायपुर के 9 नए केस शामिल है। पिछले 24 घंटे में शून्य मौत दर्ज हुई है। वहीं, विदेश से लौटकर रायगढ़ जिले में आया एक और शख्स पॉजिटिव निकला है। ओमिक्रॉन वैरिएंट की जांच के लिए उसका सैंपल भुवनेश्वर भिजवा दिया गया है। इस बीच, राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अधिक आवाजाही वाले जिलों में कोरोना के हर दिन मिल रहे मरीजों का औसत बढ़ रहा है।
दिसंबर के 19 दिन में पूरे प्रदेश में कोरोना के केस 600 के करीब पहुंच चुके हैं। इस दौरान रायगढ़ में सर्वाधिक 100 से अधिक मरीज मिले हैं। इतना ही नहीं रायगढ़ में नए संक्रमितों का औसत प्रतिदिन 5 पर पहुंच गया है। वहीं दुर्ग में इस दौरान नए मरीजों का आंकड़ा 80 के पार हो चुका है, अर्थात रोजाना 4 के औसत से मरीज मिल रहे हैं। ओमिक्रॉन के खतरों के बीच प्रदेश के दो बड़े शहरों रायपुर और बिलासपुर में इस माह की शुरूआत में कोरोना के नए मामलों में उछाल जैसी स्थिति रही।
बीते हफ्ते में दोनों जगह नए केस में उतार चढ़ाव के चलते यहां हर दिन 3 के औसत से नए मरीज मिल रहे हैं। रायपुर में इस अवधि में नए मरीजों का संख्या 62 के पार पहुंच चुकी है, जबकि बिलासपुर में ये तादाद 45 से अधिक रही है। अधिक आवाजाही वाले जिलों में कोरबा और जांजगीर चांपा में भी केस में उतार चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है।