क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : पुलिस प्रताड़ना का आरोप, नाबालिग ने थाने में पी लिया जहर…हालत गंभीर…

जांजगीर-चांपा। जिले में पुलिस प्रताडऩा की वजह से नाबालिग द्वारा जहर सेवन का मामला सामने आया है। पीडि़त और उसके परिजनों ने चोरी के आरोप में नाबालिग को थाने लेजाकर टार्चर करने का आरोप नवागढ़ थाने के दो आरक्षकों पर लगाया है।

दरअसल नवागढ़ थाना क्षेत्र के कटौद गांव मे तीन माह पहले चोरी की वारदात हुई थी जिसकी रिपोर्ट थाने मे दर्ज कराई गई थी। इस दौरान पुलिस जांच मे जुटी रही मगर सफलता हाथ नही लगी अभी दो पहले गांव के ही एक युवक को चोरी के आरोप मे गिरफ्तार किया गया आरोपी ने जिस घर मे चोरी की गई थी उसी घर के मालिक के नाबालिग पुत्र को अपने साथ संलिप्त होना बताया जिसके बाद पुलिस आज नाबालिग को थाने उठाकर ले आई और पूछताछ के दौरान उससे मारपीट की गई इस बीच नाबालिग ने शौचालय जाने की मांग की और शौचालय मे ही जहर खा लिया।



मामले की गंभीरता को देखत हुए पुलिस ने नाबालिग को नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया मगर स्थिति बिगडऩे पर उसे जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया जहॉ अभी पीडि़त की हालत गंभीर बनी हुई हैं और घटना के लिए परिजनों ने पुलिस को जिम्मदार ठहराते हुए गभीर आरोप लगाए है। वहीं पुलिस अधिकारियों ने पूरे के जांच के आदेश दिये हैं।

यह भी देखें : रायपुर: जीवनसाथी.कॉम के जरिए शादी के नाम पर धोखाधड़ी…खुद को बताया अविवाहित और होटल का मालिक…रचाई शादी और लाखों रुपए नगदी लेकर हो गया फुर्र… 

Back to top button
close