देश -विदेशस्लाइडर

70वीं मिस यूनिवर्स पेजेंट का ताज भारत की हरनाज संधू के नाम…

70वें मिस यूनिवर्स पेजेंट का आयोजन 12 दिसंबर को इजराइल में किया गया, इस प्रतियोगिता में 75 से ज्यादा खूबसूरत महिलाओं ने भाग लिया, लेकिन 3 देशों की महिलाओं ने इसमें जगह बनाई, जिसमें भारत की हरनाज संधू का नाम भी है, दोनों देशों की साउथ अफ्रीका और पैराग्वे की महिलाओं को पीछे छोड़ते हुए हरनाज ने मिस यूनिवर्स 2021 का ताज अपने नाम कर लिया और इस समारोह का हिस्सा बनने भारत से दिया मिर्जा भी पहुंचीं, उर्वशी रौतेला ने इस बार मिस यूनिवर्स 2021 के कॉन्टेस्ट को जज किया।

सभी टॉप तीन प्रतियोगियों से सवाल पूछा गया था, कि आप दबाव का सामना कर रहीं महिलाओं को क्या सलाह देंगी, इसपर हरनाज संधू ने जवाब दिया, आपको यह मानना होगा कि आप अद्वितीय हैं और यही आपको खूबसूरत बनाती है, बाहर आएं, अपने लिए बोलना सीखें क्योंकि आप अपने जीवन के नेता हैं, इस जवाब के साथ ही हरनाज संधू से इस साल का मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया ।

बता दें हरनाज पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली है, हरनाज पेशे से एक मॉडल है और हरनाज ने साल 2017 में मिस चंड़ीगढ़ का खिताब जीता था, इसके बाद उन्होंने मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का खिताब अपने नाम किया, ये दो प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम करने के बाद हरनाज ने मिस इंडिया 2019 में हिस्सा लिया और तब वह टॉप 12 तक पहुंची थीं।

मॉडलिंग के साथ-साथ हरनाज एक्टिंग में भी कदम रख चुकी हैं, हरनाज के पास दो पंजाबी फिल्म ‘यारा दियां पू बारां’ और ‘बाई जी कुट्टांगे’ हैं

जानकारी के लिए बता दें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में इससे पहले भारत ने दो बार अपनी जगह बनाई है, साल 1994 में सुष्मिता सेन इस खिताब को अपने नाम किया था और साल 2000 में लारा दत्ता ने इस ताज पर अपना नाम दर्ज किया था, अब तीसरी बार हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स के ताज को अपने नाम किया है।

Back to top button
close