ट्रेंडिंगदेश -विदेशस्लाइडर

Omicron ने पकड़ी रफ्तार! चंडीगढ़ के बाद केरल में मिला केस, देश में अब तक 38 संक्रमित

Omicron variant: दुनिया पर मंडरा रहे सबसे बड़े खतरे ओमिक्रॉन की दस्तक भारत में हो चुकी है. देश में अब तक कुल 38 केस सामने आ चुके हैं. आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, चंडीगढ़ में नए संक्रमित पाए गए हैं. बता दें कि बीते दिनों Oxford University की तरफ से की गई भविष्यवाणी दुनिया के लिए बड़ी चेतावनी है. कोरोना की वैक्सीन Covishield बनाने वाले वैज्ञानिक भी कह चुके हैं कि नया वैरिएंट पहले से ज्यादा नाशकारी और प्राणघातक हो सकता है.

अभी तक कोरोना वायरस की जिस मार को हम झेल चुके हैं, ये अंत नहीं है. एक स्टडी के मुताबिक दुनिया में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच बड़ी विपदा या यूं कहें त्रासदी की मार झेलनी पड़ सकती है. स्टडी में दावा किया गया है कि ओमिक्रॉन के कारण जनवरी में यूके में बड़ी लहर आ सकती है.

इसी बेच कोरोना का नया वैरिएंट देश के कई बड़ी आबादी वाले शहरों में फैलता जा रहा है. आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में ओमिक्रॉन (Omicron) का पहला संक्रमित मिला है. महाराष्ट्र में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का नया केस सामने आया है. इसके साथ ही देश में अब तक कुल 38 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. महाराष्ट्र में 18, राजस्थान में 9, कर्नाटक में 3, गुजरात में 3 और आंध्र प्रदेश में 1 के साथ ही दिल्ली में 2, चंडीगढ़ में 1, केरल में ओमिक्रॉन का 1 संक्रमित मिला है. शनिवार को दिल्ली में ओमिक्रॉन का दूसरा केस मिला था. उसने जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका की यात्रा की थी.

एजेंसी के अनुसार, आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में ओमिक्रॉन का नया एक एक मामला सामने आया है. महाराष्ट्र और कर्नाटक में भी एक एक नया केस मिला है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, एक 20 वर्षीय युवा अपने रिश्तेदारों से मिलने इटली से चंडीगढ़ पहुंचा था. वह व्यक्ति 22 नवंबर को भारत आया था. वहीं एक 34 वर्षीय विदेशी यात्री आयरलैंड से मुंबई और फिर आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम आया था. इनकी जांच की गई, जिसमें ओमिक्रॉन से सं​क्रमित पाए गए.दक्षिण अफ्रीका से आया एक व्यक्ति कर्नाटक पहुंचा था. वहीं 40 वर्षीय व्यक्ति अफ्रीकी देश से महाराष्ट्र के नागपुर लौटा था.

केरल में भी ओमिक्रॉन की दस्तक
केरल में भी ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया है. केरल स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि एर्नाकुलम से ब्रिटेन गया एक व्यक्ति वापस लौटा था. उसकी जांच की गई तो ओमिक्रॉन संक्रमित पाया गया है. वह अबूधाबी के रास्ते यहां पहुंचा है. शुरुआती जांच में निगेटिव और 8 दिसंबर को की गई जांच में पॉजिटिव मिला. पत्नी और मां की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है. उसके संपर्क में आए सभी 149 यात्रियों की भी जांच की जा रही है.

महाराष्ट्र में कोरोना के 704 नए मामले, 16 मौतें
महाराष्ट्र में कोरोना के आज 704 नए मामले सामने आए हैं. वहीं COVID-19 से 16 मौतें हुई हैं. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, नागपुर का एक 40 वर्षीय व्यक्ति 5 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका से आया था, वह ओमिक्रोन से संक्रमित पाया गया. महाराष्ट्र में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल 18 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें मुंबई में 5, पिंपरी चिंचवड़ में 10, कल्याण डोंबिवली में 1, पुणे एमसी में 1 और नागपुर में 1 केस मिला है. इनमें से 9 आरटी पीसीआर टेस्ट निगेटिव होने के बाद छुट्टी दे दी गई है.

ओमिक्रॉन का असामान्य तरीके से म्यूटेट होना है बेहद खतरनाक
भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के केस बढ़ते जा रहे हैं. इस वैरिएंट के तेजी से फैलने का प्रमुख कारण इसका असामान्य तरीके से म्यूटेट होना बताया गया है. इसके साथ ही वैज्ञानिकों ने यह भी चेतावनी दी है कि इसके ज्यादा म्यूटेट होने के कारण री-इंफेक्शन का भी खतरा है. एक बड़ी बात ये भी सामने आ चुकी है कि ये वैरिएंट दो वर्गों में बंट गया है.

Back to top button
close