अन्यस्लाइडर

Aaj Ka Rashifal, 16 October: इस राशि वालों के करियर में है बदलाव का योग, कैसा रहेगा आज आपका दिन! जानें…

मेष
दोपहर के बाद समय अच्छा रहेगा.
किसी भी जरूरी काम को निपटा लें.
अपनी बात किसी पर न थोपें.
शुभ रंग: पीला

वृष
अपनी बात किसी से जबरदस्ती ना मनवायें.
भाग्य आपका साथ देगा.
रुके हुए कार्य पूरे होंगे.
शुभ रंग: गुलाबी

मिथुन
झूठ का सहारा ना लें.
वाहन बहुत सावधानी से चलाएं.
किसी की मदद जरूर करें.
शुभ रंग: नीला

कर्क
मन की इच्छाएं पूरी होंगी.
खान-पान का ध्यान रखें.
करियर में बदलाव का योग है.
शुभ रंग: जामुनी

सिंह
अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें.
शाम तक समय आपके अनुकूल रहेगा.
उत्तर दिशा को साफ रखें.
शुभ रंग: ग्रे

कन्या
नौकरी के लिए आवेदन करें.
शाम तक जरूरी कार्य निपटा लें.
मन की इच्छा पूरी होगी.
शुभ रंग: आसमानी

तुला
रिश्तों में परेशानी हो सकती है.
सुबह के समय जल्दी उठने का प्रयास करें.
किसी को धन उधार ना दें.
शुभ रंग: हरा

वृश्चिक
उपहार मिलने का योग है.
बॉस से किसी बात पर वाद विवाद हो सकता है.
निर्णय सोच समझ कर ही लें.
शुभ रंग: लाल

धनु
परिवार में खुशी का माहौल रहेगा.
किसी मेहमान के आगमन का योग है.
रुका हुआ धन मिलने का योग बना हुआ है.
शुभ रंग: पीला

मकर
अपने घर में समय बितायें.
समय पड़ने पर रिश्तेदारों की मदद करें.
धन किसी को उधार ना दें.
शुभ रंग: गुलाबी

कुंभ
अपने गुरु का आदर करें.
जल्दबाजी में कोई लापरवाही ना करें.
शाम तक समस्याओं का समाधान मिलेगा.
शुभ रंग: नीला

मीन
कार्य को समय पर करने की आदत डालें.
पड़ोसी से वाद विवाद से बचें.
जरूरतमंद बच्चों की मदद करें.
शुभ रंग: फिरोजी

Back to top button
close