VIDEO: ये विज्ञापन देखकर सिर चकरा जाएगा आपका…. फिर आखिर में जो दिखा दिमाग ही हिला डाला…

बाजार में किसी भी उत्पाद को बेचने के लिए उसका प्रचार बहुत मायने रखता है. इसके लिए कंपनियां अलग-अलग तरह की रणनीति बनाती हैं. मगर इसमें विज्ञापन या कहें एड सबसे अहम होता है. कंपनियां इसके लिए फिल्मी सितारों का भी खासतौर पर सहारा लेती हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता कंपनी के उत्पाद की तरफ आकर्षित हों. हालांकि कई बार विज्ञापन भी इतने मजेदार बन जाते हैं देखकर लोगों का सिर चकाए. मसलन विज्ञापन किस चीज का है आखिर तक पता ही नहीं चलता, जब पता चलता है हंसी भी नहीं रुकेगी. अभी एक ऐसे ही विज्ञापन का वीडियो सोशल मीडिया की दुनिया में छाया हुआ है. वीडियो इतना मजेदार है कि आते ही वायरल हो गया.
करीब एक मिनट के वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स एडवेंचर का लुत्फ रहा है. फ्रेम में उसकी एंट्री काला चश्मा पहनने के समय होती है. इसपर लगता है कि विज्ञापन किसी चश्मे का ही है, मगर आखिर में ये सोच भी गलत साबित होती है. आप देख सकते हैं कि शख्स कार में सवार होकर पहाड़ी क्षेत्र की तरफ जा रहा है कि तभी सामने एक लड़की आती है और उससे दोस्त को बचाने के लिए मदद मांगती है.
फ्रेम में इसके बाद जो कुछ नजर आता है देखकर हंसी नहीं रुकेगी. देख सकते हैं कि लड़की पहाड़ के किनारे पर लटकी है और शख्स उससे काफी दूर है. उसे बचाने के लिए वो तुरंत गाड़ी से लुंगी निकालकर लाता है और लड़की को बचा लेता है. अब आगे का सीन देखकर पेट पकड़कर हंसने पर मजूबर हो जाएंगे. दरअसल विज्ञापन ही लुंगी का था.





