Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

7 हजार रुपए रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार…नकल-खसरा की कॉपी के एवज में मांगी थी रिश्वत…

बेमेतरा। रिश्वत लेते एक पटवारी को गिरफ्तार किया गया है। पटवारी का नाम आकांक्षा मेमन बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि हल्का नंबर 49 की पटवारी को एसीबी ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।

जानकारी के मुताबिक शहर के वार्ड-6 में रहने वाले एक व्यक्ति ने जमीन संबंधी नकल खसरा बनाने के एवज में अधिकारी ने 10 हजार रुपए के रिश्वत की मांग की थी। इस पूरे मामले की शिकायत एसीबी से की गई थी। सूचना मिलने के बाद टीम जिला मुख्यालय पहुंची और रिश्वत लेते अधिकारी को रंगेहाथ पकड़ा।



जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे बेमेतरा जिला मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले हल्का पटवारी नंबर 47 मोहभ_ा पटवारी आकांक्षा मेमन को सात हजार रूपए घूस लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की रायपुर टीम ने पकड़ा है।

बताया जा रहा है कि एक कृषक को 17 डिसमिल जमीन बिक्री करनी थी। इसके लिए उसे जमीन संबंधी कुछ कागजात बनाने थे। जमीन सम्बन्धी नकल के एवज में आरोपी पटवारी ने उससे 10 हजार रूपए की मांग की थी।
WP-GROUP

कहा जा रहा है कि मामला सात हजार रूपए में तय हुआ। फिर पीडि़त किसान ने इस पूरे मामले की शिकायत एसीबी कार्यालय रायपुर में की। एसीबी निरीक्षक लंबोदर पटेल ने बताया कि पीडि़त किसान से मिली शिकायत के बाद कार्रवाई की गई है।

यह भी देखें : 

जम्मू-कश्मीर: फारुक अब्दुल्ला की बहन और बेटी ने किया प्रदर्शन…कहा..गलत है 370 हटाना…

Back to top button
close