Breaking Newsट्रेंडिंगदेश -विदेशस्लाइडर

5 महीने बाद भी पूरी तरह ठीक नहीं हो पाए कोरोना मरीज… जानें 10 लक्षण…

नई दिल्ली. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती हुए ज्यादातर मरीज डिस्चार्ज होने के पांच महीने बाद भी पूरी तरह ठीक नहीं हो पाए हैं. ये खुलासा ब्रिटेन में हुए एक अध्ययन में हुआ है. शोधकर्ताओं ने पाया कि संक्रमण से उबर चुके लोगों में वायरस का नकारात्मक प्रभाव शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर लगातार बना हुआ है.

इसका असर संक्रमित लोगों के कार्य करने की क्षमता पर भी पड़ा है. नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ रिसर्च (NIHR) के नेतृत्व में पूरे ब्रिटेन में हुए इस अध्ययन में कोरोना वायरस के 1,077 रोगियों का विश्लेषण किया गया, जिन्हें मार्च और नवंबर 2020 के बीच अस्पतालों से छुट्टी दी गई थी.



अध्ययन में शामिल लोगों में 69 फीसद श्वेत थे, जिनमें 36 फीसदी महिलाएं थीं. इन लोगों की औसत आयु 58 वर्ष थी और कम से कम 50 प्रतिशत उम्मीदवार कम से कम दो गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे. अध्ययन के अनुसार, पांच महीने बाद फॉलो-अप में केवल 29 फीसद लोगों ने महसूस किया कि वे पूरी तरह ठीक हो चुके हैं, जबकि 20 फीसद लोगों ने नई परेशानियों की शिकायत की. जिन लोगों ने संक्रमण के बाद सबसे ज्यादा गंभीर शिकायतें कीं, उनमें मध्यम आयु की श्वेत महिलाएं थीं, जो अस्थमा और शुगर जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित थीं.

अध्ययन के मुताबिक 25 फीसदी से ज्यादा लोगों में तनाव और अवसाद के महत्वपूर्ण लक्षण देखने को मिले. वहीं 12 फीसदी लोगों में PTSD (Post Traumatic Stress disorder) के लक्षण देखने को मिले. ब्रिटेन के लीसेस्टर में एक अस्पताल के श्वास विभाग में सलाहकार डॉ. रशेल इवांस ने एक बयान में कहा, “कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज के पांच महीने बाद हमारे अध्ययन में मानसिक, शारीरिक स्वास्थ्य और मानव अंगों पर वायरस के गंभीर परिणामों के बड़े साक्ष्य मिले हैं.” उन्होंने कहा कि अध्ययन में स्पष्ट हो गया है कि जिन लोगों को इलाज में वेटिंलेटर की आवश्यकता पड़ी थी और जिन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था, उन्हें ठीक होने में काफी समय लगेगा.

शोधकर्ताओं ने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को हुई क्षति के आधार पर अध्ययन में शामिल लोगों को चार अलग-अलग समूहों में बांटा. अध्ययन में कहा गया है कि एक समूह में Impaired Cognitive Function के लक्षण देखने को मिले, जिसे बोलचाल की भाषा में ‘ब्रेन फॉग’ कहा जाता है. शोधकर्ताओं ने अन्य लक्षणों की तुलना में ‘ब्रेन फॉग’ के लिए एक अलग तंत्र का सुझाव दिया, उनके अनुसार, लोगों में शिक्षा के स्तर को ध्यान में रखते हुए ‘ब्रेन फॉग’ की स्थिति को देखा गया, जोकि चौंकाने वाली थी. शोधकर्ताओं ने पाया कि अध्ययन में शामिल लोगों में औसतन नौ तरीके के लक्षण देखने को मिले हैं.



अध्ययन के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित लोगों में ये 10 साझा लक्षण देखने को मिले हैं. देखिए सूची –

1. मांसपेशियों में दर्द
2. थकान
3. शारीरिक स्फूर्ति में कमी
4. अच्छे से नींद ना आना
5. जोड़ों का दर्द या सूजन
6. कमजोरी
7. सांस फूलना
8. दर्द
9. शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस (अल्पकालिक स्मृति लोप का शिकार होना)
10. सोचने में धीमापन

यह भी देखें:

छत्तीसगढ़ का ये गांव बना कंटेनमेंट जोन… दुकानों को बंद करने का आदेश…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471