छत्तीसगढ़स्लाइडर

रमन मंदिर वार्ड में लगा शिविर…मजदूर कार्ड बनाने लोगों की उमड़ी भीड़…कई लोगों के हो चुके थे निरस्त…लगातार कर रहे थे मांग…अधिकारियों को दिया निर्देश…ताकि लोगों को मिले लाभ-अरूण जंघेल

रायपुर। कांग्रेस पार्टी आपके द्धार के तहत मोहन मरकाम एवं गिरीश देवांगन प्रभारी महामंत्री के निर्देश पर तथा शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष गिरीश दुबे के सहमति से आज गुढिय़ारी ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरूण जंघेल के नेतृत्व में रमण मंदिर वार्ड क्रमांक 14 जागृति नगर में मजदूर कार्ड बनाने हेतु शिविर लगाया गया।

इस शिविर के माध्यम से 648 लोगों ने अपना आवेदन जमा कराया। अध्यक्ष अरूण जंघेल ने बताया है कि मजदूर कार्ड अनेक लोगों का निरस्त हो चुका था, मजदूर कार्ड नया बनाने की मांग लोगों द्वारा काफी दिनों की जा रही थी।



जिसको देखते हुए आज शिविर का आयोजन कर अधिकारियों को तत्काल मजदूर कार्ड बनाने का निर्देश दिया ताकि आम जनता को मजदूर कार्ड का लाभ तत्काल प्रभाव से मिल सके।


WP-GROUP

इस दौरान शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ,संजय पाठक , अरूण भद्रा , राम सहोदर गुप्ता, दौलत रोहरा, घनश्याम राजु तिवारी, कमल धृतलहरे, विजय सिक्का, सचिन अग्रवाल, मकंरड तांडी, श्याम सिक्का,गणेश सोना, भोला तिवारी, मुरली साहु, अजय जोशी, राधे सोनी, मो.वसीम ,कुमार चन्दर, विलास बावनगढे, जयदीप होर, संतोष गुप्ता, होरीलाल यादव, चेतन यादव, हीरा नागरची, अनिल बर्गे, प्रवेश लखवानी, आशीष भाई, झाजा बाघ,आदि कांग्रेसी उपस्थित थे ।

यह भी देखें : 

CM भूपेश बघेल रहेंगे दौरे पर… 22 अक्टूबर को झारखण्ड, उत्तरप्रदेश और नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रमों में रहेंगे शामिल…

Back to top button
close