शादी में दोस्तों ने दुल्हन को पकड़ा दिया ऐसा गिफ्ट, देखकर ही हिल गई… Viral हो रहा ये Video…

सोशल मीडिया की दुनिया लाखों करोड़ों मजेदार वीडियो से भरी पड़ी है. जिनमें शादी-ब्याह से जुड़े फनी वीडियो सबसे ज्यादा देखे और अपलोड किए जाते हैं. इनमें कुछ वीडियो इतने मजेदार होते हैं जो आते ही छा जाते हैं और लंबे समय तक देखे जाते हैं. अभी एक ऐसा ही वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. वीडियो विवाह से जुड़ा है जिसमें स्टेज पर खड़ी दुल्हन के लिए दोस्त ऐसा गिफ्ट लेकर आए वो देखकर ही हिल गई. हालांकि बाद में हंसी रोकना भी मुश्किल हो गया. वीडियो कुछ ही समय में एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और नेटिजन ने भी इसे खूब पसंद किया है.
वायरल हो रहे चंद सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर बैठे हैं तभी बड़ा कार्टून बॉक्स लिए उनके दोस्तों की एंट्री होती है. इसे पांच दोस्तों ने उठाया होता है जो स्टेज की तरफ बढ़ रहे हैं. देख सकते हैं कि कार्टून बॉक्स का उपरी हिस्सा फूलों से सजा गया है. पहली नजर में देखकर लगता है कि ये बहुत भारी है और इसमें कोई प्यारा सा उपहार है जो दूल्हा दुल्हन को मिलने वाला है. सभी दोस्त कार्टून बॉक्स लेकर सीधे स्टेज पर पहुंचते हैं और दूल्हा दुल्हन के साथ कई फोटो क्लिक कराते है. इसके बाद कार्टून बॉक्स नव विवाहित दंपत्ति को थमा देते हैं.
फ्रेम में इसका बाद जो कुछ नजर आता है बड़ा मजेदार है. दरअसल दुल्हन को कार्टून वाला बॉक्स मिलते ही वो बुरी तरह हंस पड़ती है, क्योंकि वो बॉक्स पूरी तरह खाली था. ये देखकर दूल्हा भी बुरी तरह हंसने लगता है और फिर वहां मौजूद सभी की हंसी छूट जाती है.