देश -विदेशस्लाइडर

नए साल के दिन इन 5 चीजों को ले आएं घर… बढ़ेगा सुख और आर्थिक समृद्धि…

वास्तु शास्त्र के अनुसार तरक्की, धन और सुख-समृद्धि के लिए आप नए साल के दिन कई वास्तु उपाय कर सकते हैं. इस दिन घर में किन चीजों को लाना शुभ माना जाता है आइए जानें…

मोरपंख को घर में रखना बहुत ही शुभ माना जाता है. इसे घर में रखने से धन और बुद्धि दोनों प्राप्त होते हैं. ये भाग्य में आने वाली रुकावटों को दूर करता है. ये नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है. इससे घर में सुख और शांति भी बनी रहती है. लेकिन एक साथ बहुत सारे मोरपंख को घर में नहीं रखना चाहिए, केवल 1 से 2 ही मोरपंख रखने चाहिए.

गोमती चक्र – ऐसा माना जाता है कि गोमती चक्र समृद्धि, खुशी, अच्छा स्वास्थ्य, धन, मन की शांति देते हैं और बुरे प्रभावों से बचाते हैं. आप 11 गोमती चक्र को पीले कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख सकते हैं ऐसा माना जाता है कि इससे बरकत बनी रहती है.

लघु नारियल – लघु नारियल को श्रीफल भी कहते हैं. ये नारियल आम नारियल से आकार में थोड़ा छोटा होता है. ऐसा माना जाता कि इसे घर में रखने से धनलाभ होता है. इसे घर में रखने से कभी भी धन और अनाज की कमी नहीं होती है. लघु नारियल को तिजोरी या धन रखने के स्‍थान पर करना चाहिए. इसकी स्थापना करने से पहले ‘ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं’ मंत्र का जाप करें.

धातु का कछुआ – चांदी, पीतल या कांसे की धातु से बना कछुआ घर में रखना शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि इसे उत्तर दिशा में रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है.

तुलसी और मनी प्लांट – नए साल के दिन घर में तुलसी और मनी प्लांट लगाना बहुत शुभ माना जाता है. तुलसी का पौधा घर में रखने से सुख-समृद्धि और सौभाग्य बना रहता है. वहीं मनी प्लांट धन की वर्षा करता है.

Back to top button
close