छत्तीसगढ़ : किसान आभार सम्मेलन के कुछ दिलचस्प नजारे…किसी ने ली सेल्फी…तो किसी ने मंच पर हाथ उठाकर बजाई तालियां…

रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज अटलनगर (नया रायपुर) में किसान आभार सम्मेलन में किसानों को कर्जमाफी और 2500 रुपए क्विंटल धान खरीदी का प्रमाण पत्र सौंपा। इस दौरान मंच पर पहुंंचते ही कई किसानों के चेहरे काफी खिले हुए थे।
किसी ने राहुल गांधी के साथ सेल्फी ली, तो मंचासीन सभी नेताओं के चेहरे खिल उठे। वहीं कर्जमाफी से उत्साहित किसान भागवत का तो उत्साह देखते ही बन रहा था। जैसे ही भागवत मंच पर पहुंचे उन्होंने दोनों हाथ उठाकर खूब तालियां बजाई।
आपको बता दें कि अटलनगर में आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी किसान आभार सम्मेलन में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने किसानों को कर्जमाफी और 2500 रुपए क्विंटल धान खरीदी का प्रमाण पत्र भी किसानों को दिया। वहीं मंच पर पहुंचते ही किसान नंद कुमार ने प्रमाण पत्र लेने के साथ ही राहुल गांधी के साथ सेल्फी भी ली।
वहीं किसान भागवत की चर्चा भी खूब जारी रही। बताया जा रहा है कि कर्जमाफी में किसान भागवत का 3 लाख 22 हजार 318 रुपए का कर्जमाफ हुआ। इसके साथ ही उसने 2500 रुपए क्विंटल की दर से फसल भी बेचा है। इससे उत्साहित भागवत मंच पर पहुंचते ही खूब प्रसन्न दिखे और दोनों हाथों से तालियां बजाकर उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की।
यह भी देखें : राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा…अटल नगर में किसान आभार रैली का आगाज…देखें LIVE