क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर: लॉक डाउन के बीच शराब दुकान खुलने की अफवाह…पुलिस पहुंची तो नजारा कुछ और ही…VIDEO वायरल करने वाले के खिलाफ FIR…

रायपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने प्रदेश में लॉक डाउन किया गया है। इस बीच तरह-तरह के फेक वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। शुक्रवार को थाना खम्हारडीह क्षेत्र अंतर्गत अवंति विहार स्थित अंग्रेजी शराब दुकान खुली होने एवं लोगों द्वारा भीड़ लगाकर शराब खरीदी करने का वीडियो वायरल हुआ था।

इसकी सूचना मिलते ही थाना खम्हारडीह पुलिस की टीम द्वारा तत्काल मौके पर जाकर देखा गया तो उक्त अंग्रेजी शराब दुकान बंद पाया गया। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अंग्रेजी शराब दुकान खुली होने की झूठी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया गया था। जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी वृत्त पंडरी रायपुर की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध एफआईआर किया गया है।

Back to top button
close