देश -विदेशसियासतस्लाइडर

सिद्धू के ‘पाकिस्तान प्रेम’ पर लोकसभा अध्यक्ष का पलटवार… कांग्रेसी नेता को दी ये नसीहत…

नई दिल्ली: देश में जल्द ही संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला है. ऐसे में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी सांसदों से उम्मीद जताई है कि सदन सही ढ़ंग से चले इसका ख्याल रखा जाए.

शीतकालीन सत्र में होगी सकारात्मक चर्चा
ओम बिरला ने कहा, ’29 नवंबर से शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. मुझे उम्मीद है कि सदन सुचारू रूप से चलेगा. सभी मुद्दों पर चर्चा होगी और प्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में किए गए अच्छे कार्यों पर भी चर्चा होगी.’

सिद्धू के बयान पर लोकसभा अध्यक्ष की टिप्पणी
इसके अलावा शनिवार को नवजोत सिंह सिद्धू के पाक पीएम को अपना ‘बड़ा भाई’ कहने वाले बयान पर कथित टिप्पणी करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह अपेक्षा की जाती है कि सदन के भीतर और बाहर के सभी प्रतिनिधि सकारात्मक बातें कहें. सभी प्रतिनिधियों को मानना ​​चाहिए कि हमारा देश सर्वोच्च है और कोई भी देश हमारे देश से ऊपर नहीं है.

Back to top button
close