
नई दिल्ली। रिलायंस जियो से टक्कर लेने के लिए अन्य मोबाइल कंपनियां भी रोजाना नए-नए ऑफर निकाल कर ग्राहकों को लुभा रही हैं। आइडिया, वोडाफोन, बीएसएनएल, एयरटेल कम कीमतों पर कॉलिंग और डाटा के लिए सस्ते से सस्ता प्लान लेकर आ रहे हैं, जिससे ग्राहक उनसे जुड़े रहें। इसी कड़ी में वोडाफोन इंडिया ने एक बेहद सस्ता प्लान डाटा यूजर्स के लिए निकाला है। कंपनी ने 21 रुपये का इंटरनेट प्लान बाजार में लॉन्च किया है। यह इंटरनेट पैक वोडाफोन के प्रीपेड यूजर्स के लिए है, जो दिन में ज्यादा डाटा का प्रयोग करते हैं। हालांकि इस प्लान की वैधता केवल एक घंटे के लिए है। वोडाफोन के इस प्लान की बात करें तो यूजर्स को यह असिमित डाटा एक घंटे के लिए मिलेगा। इसके साथ किसी भी तरह का कोई टॉकटाइम नहीं मिल रहा है।
कुछ दिनों पहले वोडाफोन ने एक ऐसा ऑफर लॉन्च किया, जिससे ऐसे ग्राहकों को काफी फायदा मिलेगा जो हाल ही में लॉन्च हुए सैमसंग गैलेक्सी एस 9 और सैमसंग गैलेक्सी एस 9 प्लस खरीदने जा रहे हैं। सैमसंग के साथ साझेदारी करके वोडाफोन ने 199 या फिर इससे अधिक का रिचार्ज कराने वालों को दस जीबी अतिरिक्त डाटा मुफ्त में देने का ऐलान किया है। वोडाफोन इंडिया ने एक बार फिर नया प्री-पेड प्लान पेश किया है, हालांकि कंपनी ने इस बार सिर्फ अपने 2जी ग्राहकों के लिए पिटारा खोला है यानी इस प्लान में सिर्फ 2 जी डाटा मिलेगा। एक बात और गौर करने वाली है कि यह प्लान फिलहाल केवल मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सर्किल के लिए ही है।